Gay Ko Roti Khilane Ke Fayde: भारत में गाय को माता माना जाता है. हिंदू धर्म में गाय को रोजाना पहली रोटी खिलाने के लिए कहा गया है.
ऐसा करने से 33 कोटि देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि और दोषों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं गाय को रोटी खिलाने के फायदे.
ग्रह दोष करें दूर
अगर आप रोजाना गाय को पहली रोटी खिलाते हैं तो इससे आपकी कुंडली में लगा सूर्य दोष दूर हो जाएगा.
इसके अलावा अगर किसी की कुंडली में मंगल, चंद्रमा और बृहस्पति ग्रह कमजोर है तो उसे प्रतिदिन गाय को रोटी जरूर खिलाना चाहिए.
वास्तु दोष होते हैं दूर
अगर आप रोजाना गाय को रोटी खिलाते हैं तो वास्तु दोष दूर होते हैं और घर की आर्थिक समस्या भी दूर होती है.
नेगेटिव एनर्जी होगी दूर
जिन लोगों को नेगेटिव एनर्जी परेशान कर रही हैं उन्हें प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाना चाहिए.
ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
धन की नहीं होगी कमी
अगर आप रोजाना गाय को रोटी खिलाते हैं तो कभी धन की कमी नहीं होगी.
शनि दोष से मिलेगी राहत
गाय को रोजाना रोटी खिलाने से शनि दोष से राहत मिलेगी.
फिलहाल बताते चलें कि गाय को रोटी खिलाने से करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपको पुण्य मिलेगा.
आगे भी पढ़ें