Vastu Tips: जानें गाय को पहली रोटी खिलाने के फायदे

feeding bread to cows

Gay Ko Roti Khilane Ke Fayde: भारत में गाय को माता माना जाता है. हिंदू धर्म में गाय को रोजाना पहली रोटी खिलाने के लिए कहा गया है.

feeding bread to cows

ऐसा करने से 33 कोटि देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि और दोषों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं गाय को रोटी खिलाने के फायदे.

feeding bread to cows

ग्रह दोष करें दूर

अगर आप रोजाना गाय को पहली रोटी खिलाते हैं तो इससे आपकी कुंडली में लगा सूर्य दोष दूर हो जाएगा.

feeding bread to cows

इसके अलावा अगर किसी की कुंडली में मंगल, चंद्रमा और बृहस्पति ग्रह कमजोर है तो उसे प्रतिदिन गाय को रोटी जरूर खिलाना चाहिए.

feeding bread to cows

वास्तु दोष होते हैं दूर

अगर आप रोजाना गाय को रोटी खिलाते हैं तो वास्तु दोष दूर होते हैं और घर की आर्थिक समस्या भी दूर होती है.

feeding bread to cows

नेगेटिव एनर्जी होगी दूर

जिन लोगों को नेगेटिव एनर्जी परेशान कर रही हैं उन्हें प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाना चाहिए.

feeding bread to cows

ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

feeding bread to cows

धन की नहीं होगी कमी

अगर आप रोजाना गाय को रोटी खिलाते हैं तो कभी धन की कमी नहीं होगी.

feeding bread to cows

शनि दोष से मिलेगी राहत

गाय को रोजाना रोटी खिलाने से शनि दोष से राहत मिलेगी.

feeding bread to cows

फिलहाल बताते चलें कि गाय को रोटी खिलाने से करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपको पुण्य मिलेगा.

आगे भी पढ़ें

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in