Lala Lajpat Rai Jayanti 2024: आज लाला लाजपत राय की जयंती (Lala Lajpat Rai Jayanti) है. लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था. लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी यानी पंजाब का शेर कहा जाता था. एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी और तीन ‘लाल बाल पाल’ की तिकड़ी में से एक ने उनकी राष्ट्रवाद और उत्साही देशभक्ति की विचारधारा के कारण उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘पंजाब का शेर’ की उपाधि दी थी. यहां देखें उनके अनमोल विचार, जिससे बदल सकता है आपका जीवन.