Places To Visit In Jharkhand: झारखंड अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसकी राजधानी रांची है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं जहां विदेश से पर्यटक आते हैं. आइए जानते हैं झारखंड के 5 फेमस जगहों के बारे में.
जमशेदपुर
झारखंड में घूमने के लिए जमशेदपुर शहर सबसे बेस्ट है. यहां पर जूलॉजिकल पार्क, हुडको झील, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर, गोल पहाड़ी मंदिर, जुबली झील है, जहां सबसे अधिक लोग घूमने-फिरने आते हैं.
हजारीबाग
पिकनिक स्पॉट के लिए झारखंड में मौजूद हजारीबाग सबसे अच्छी जगह है. यहां की खूबसूरत पहाड़ियां, आकर्षक झरने, भव्य मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
नेतरहाट
वैसे तो झारखंड में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं जहां हर रोज पर्यटक आते हैं. अगर आप शांत जगह खोज रहे हैं तो नेतरहाट जा सकते हैं. यह जगह लातेहार जिले में स्थित है. इसे झारखंड का शान कहा जाता है. पर्यटकों को यह जगह काफी पसंद हैय यहां दूर-दूर से लोग पहाड़ियों में सूर्यास्त की सुंदरता देखने के लिए आते हैं.
बोकारो स्टील सिटी
झारखंड में पिकनिक के लिए बोकारो स्टील सिटी सबसे बेस्ट माना गया है. यहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. यहां आपको देखने के लिए शानदार मंदिर, मानव निर्मित झील और अन्य कई रोमांचक स्थल है जहां आप जा सकते हैं.
पतरातु वैली
शिमला की फीलिंग झारखंड में लेना चाहते हैं तो आप पतरातु वैली जा सकते हैं. क्योंकि यह जगह हसीन वादियां से घिरा हुआ है. यहां की घुमावदार जलेबी की तरह सड़कें काफी मशहूर है. दूर से दिखने में यह जगह बेहद सुंदर लगती है.