आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से होती है खुजली की समस्या, तो करें ये उपाय

itching problems

सर्दियों में खुजली की दिक्कत

सर्दियों में हम ऊनी कपड़े पहनते हैं. इसे पहनने के बाद शरीर में जगह-जगह खुजली और रैशेज की समस्या कई लोगों में देखी जाती है. आमतौर पर विंटर सीजन में ही यह ज्यादा होता है. ऐसी हालत में ऊनी कपड़े शरीर पर सहन नहीं हो पाते.

rashes

टेक्सटाइल डर्मेटाइटिस की समस्या

कई बार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि बॉडी पर लाल चकते हो जाते हैं. इससे निबटने के लिए कुछ घरेलू उपायों पर अमल किया जा सकता है. ऊनी कपड़े पहनने से होने वाली इस एलर्जी होने को ‘टेक्सटाइल डर्मेटाइटिस’ कहते हैं.

Itching

रगड़ खाने से होती है खुजली

रोएंदार ऊनी कपड़े पहनने से उनके रोएं आपस में रगड़ यानी घर्षण उत्पन्न करते हैं. इससे स्किन पर खिंचाव होता है, जो खुजली या लाल चकते पड़ने की वजह बनता है. इससे शरीर में खुजली उत्पन्न होती है.

Winter Season Skin Care

बॉडी लोशन जरूर लगाएं

विंटर सीजन में स्किन का मॉइश्चर कम हो जाता है. इसलिए ऊनी कपड़े पहनने के पहले बॉडी लोशन जरूर लगाएं. नहाने के बाद बॉडी लोशन जरूर लगाएं.

Oils

सरसो तेल लगाकर नहाएं

एलर्जी की वजह से खुजली हो सकती है. जिन्हें ऊनी या गर्म कपड़ों की वजह से एनर्जी की समस्या हो वे सरसो तेल की मालिश कर सकते हैं. ऐसा नहाने के पहले करें, इससे खुजली नहीं होगी.

clothes

कॉटन के कपड़े पहने

ऊनी या गर्म कपड़े के बॉडी से डायरेक्ट कान्टेक्ट से बचाने के लिए फुल बाजू के कॉटन के कपड़े पहनें. फुल बाजू कॉटन के कपड़े पहनने से यह समस्या नहीं होगी.

Hot bath benefits

गर्म पानी से न नहाएं

शरीर की त्वचा का रूखापन खुजली का कारण बनता है. इससे बचने के लिए गर्म पानी से न नहाएं. नहाने के बाद तुरंत ही माइश्चराजर लगाएं.

Winter Season Skin Care Tips

ये हैं एलर्जी के लक्षण

त्वचा पर तेज खुजली की समस्या शुरू हो जाना त्वचा और शरीर के अन्य हिस्सों जैसे- चेहरे, हाथों, माथे आदि पर लाल-लाल रैशेज हो जाना. ऊन के संपर्क में आने वाले अंग में सूजन आ जाना.शरीर में छोटे-छोटे दाने या चकत्ते हो जाना.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in