elections in 2024 almost 80 countries in world kkk

पूरे विश्व में नये साल का जश्न अभी खत्म ही हुआ है कि भारत में चुनावों की चर्चा और तैयारियां शुरू हो गई है. जी हां 2024 का साल पूरी दुनिया के लिए चुनावी साल साबित होने वाला है. इन चुनावों का वैश्विक राजनीति , भू- राजनीति, वैश्विक अर्थव्यवस्था जैसे विभिन्न मुद्दों को प्रभावित करेंगे. 2024 में भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया और ईरान में चुनाव होने हैं. यह चुनाव सिर्फ दक्षिण एशिया तक ही सीमित नहीं है बल्कि अमेरिका, रूस , यूके, साउथ अफ्रीका , यूरोपियन यूनियन , मेक्सिको, वेनेजुएला आदि हैं. 2024 में विश्व में होने वाले मुख्य चुनाव जिनका दुनिया में काफी गहरा असर पड़ेगा. हाल में वैश्विक मंदी, आतंकवाद, तेल के कीमतों , रूस-यूक्रेन युद्ध , इजराइल-हमास संघर्ष आदि शामिल हैं. दुनिया की लगभग आधी आबादी इन चुनावों में अपने मत का उपयोग करेगी जिसका कि पूरे विश्व में प्रभाव देखने को मिल सकता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in