घरेलू नुस्खे से बेहतर त्वचा
ठंड के मौसम में कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हुए आप अपनी त्वचा को फ्रेश और दमकता हुआ बना सकते हैं. घर के कुछ किचेन डेली यूज सामान से बनाए त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग.
हनी से आएगा ग्लो
सर्दियों में बेहचर त्वचा के लिए आप मधु यानि हनी का इस्तेमाल कर सकती है. हनी से पूरे चेहरे का मसाज करें और 5 मिनट रखने के बाद साफ पानी से धो लें. इसके बाद आपका चेहरा ग्लो करता नजर आएगा.
दूध से पाएं निखार
दूध आमतौर पर पीने के काम आता है. सर्दियों में दूध को चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जाता है. नहाने से पहले आप दूध से चेहरे का मसाज करें. बेहतर रिजल्ट्स के लिए 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.
बेसन
चेहरे पर दाग और धब्बों से छुटकारा पाने के लिए बेसन का इस्तेमाल बहुत कारगर माना गया है. बेसन में कई ऐसे तत्व होते हैं जो आपकी स्किन पर एक बेहतर फेस पैक की तरह काम करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
बेसन के साथ दही और 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें. इन तीनों के मिला कर इनका पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें. 10-15 मिनट तक चेहरे पर रहने दे फिर सूख जाने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें.
एलोवेरा
एलोवेरा के कई फायदे हैं. सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा से छुटाकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बेहद कारगर साबित होता है. एलोवेरा को सोते वक्त चेहरे पर लगाए और सुबह चेहरा धो लें.
टमाटर का रस
टमाटर का चेहरे के चमक के लिए काफी असरदार उपाय है. टमाटर का रस एक कटोरी में निकलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें. चेहरे पर सूख जाने के बाद चेहरा धो लें. त्वचा निखर जाएगी.
चकुंदर का रस
चकुंदर से चेहरे पर लाली आती है. अगर आपकी त्वचा बहुत डल दिख रही है तो चकुंदर का रस चेहरे पर लगाए या चकुंदर से मसाज करें, बेहतर रिजल्ट्स मिलेगा.
हल्दी और दही का फेस पैक
ग्लोइंग त्वचा के लिए हल्दी और दही को मिलाकर चेहरे में लगाएं और 15- 20 मिनट के बाद धो लें. हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट त्वता को ग्लोइंग बनाते हैं तो वहीं दही के बैक्टेरिया त्वचा में नमी लाते हैं.
ऐसे करें देखभाल
सर्दियों में त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सबसे जरूरी चीज है, खुद को हाइड्रेट रखना जिससे त्वचा खिली रहेगी.
रिपोर्ट: नेहा सिंह
Also Read: Also Read: