Skincare Tips: सर्दियों में इस्तेमाल करें ये नेचुरल फेशवॉश, हमेशा मिलेगी दमकती त्वचा

skin care

घरेलू नुस्खे से बेहतर त्वचा

ठंड के मौसम में कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हुए आप अपनी त्वचा को फ्रेश और दमकता हुआ बना सकते हैं. घर के कुछ किचेन डेली यूज सामान से बनाए त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग.

Honey Benefits

हनी से आएगा ग्लो

सर्दियों में बेहचर त्वचा के लिए आप मधु यानि हनी का इस्तेमाल कर सकती है. हनी से पूरे चेहरे का मसाज करें और 5 मिनट रखने के बाद साफ पानी से धो लें. इसके बाद आपका चेहरा ग्लो करता नजर आएगा.

Milk

दूध से पाएं निखार

दूध आमतौर पर पीने के काम आता है. सर्दियों में दूध को चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जाता है. नहाने से पहले आप दूध से चेहरे का मसाज करें. बेहतर रिजल्ट्स के लिए 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.

besan

बेसन

चेहरे पर दाग और धब्बों से छुटकारा पाने के लिए बेसन का इस्तेमाल बहुत कारगर माना गया है. बेसन में कई ऐसे तत्व होते हैं जो आपकी स्किन पर एक बेहतर फेस पैक की तरह काम करता है.

skincare tips

ऐसे करें इस्तेमाल

बेसन के साथ दही और 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें. इन तीनों के मिला कर इनका पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें. 10-15 मिनट तक चेहरे पर रहने दे फिर सूख जाने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें.

Aloe vera juice benefits

एलोवेरा 

एलोवेरा के कई फायदे हैं. सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा से छुटाकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बेहद कारगर साबित होता है. एलोवेरा को सोते वक्त चेहरे पर लगाए और सुबह चेहरा धो लें.

Tomato

टमाटर का रस

टमाटर का चेहरे के चमक के लिए काफी असरदार उपाय है. टमाटर का रस एक कटोरी में निकलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें. चेहरे पर सूख जाने के बाद चेहरा धो लें. त्वचा निखर जाएगी.

beetroot

चकुंदर का रस

चकुंदर से चेहरे पर लाली आती है. अगर आपकी त्वचा बहुत डल दिख रही है तो चकुंदर का रस चेहरे पर लगाए या चकुंदर से मसाज करें, बेहतर रिजल्ट्स मिलेगा.

skincare tips

हल्दी और दही का फेस पैक

ग्लोइंग त्वचा के लिए हल्दी और दही को मिलाकर चेहरे में लगाएं और 15- 20 मिनट के बाद धो लें. हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट त्वता को ग्लोइंग बनाते हैं तो वहीं दही के बैक्टेरिया त्वचा में नमी लाते हैं.

skin care tips

ऐसे करें देखभाल

सर्दियों में त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सबसे जरूरी चीज है, खुद को हाइड्रेट रखना जिससे त्वचा खिली रहेगी.

रिपोर्ट: नेहा सिंह

Also Read: Also Read:

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in