parliament security lapse case karnataka engineer detained delhi police amh

‘भगत सिंह फैन क्लब’ का हिस्सा हैं दोनों

सूत्रों ने कहा कि पुलिस के मुताबिक, संदेह है कि मनोरंजन और साईकृष्णा, दोनों ही, फेसबुक पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ का हिस्सा हैं. इस पेज को आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना से पहले बनाया था, हालांकि इसे अब फेसबुक से हटाया जा चुका है. गौर हो कि साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन पिछले बुधवार को दो लोग, सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे. इन्होंने यहां केन से पीले रंग की गैस छोड़ी. हालांकि, सांसदों ने इन्हें संसद के अंदर ही दबोच लिया और जमकर पीटा. करीब उसी समय, नीलम और अमोल शिंदे नामक दो प्रदर्शनकारियों को संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया गया.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in