VIRAL VIDEO : Parle-G रैपर से लड़की ने बना डाला बेहद खूबसूरत स्लिंग बैग, फैशन हैक्स के दीवाने हुए लोग

Viral Video Parle-G Wrapper Bag

VIRAL VIDEO : इनदिनों सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की पर्स बनाते हुए दिखाई दे रही है. लड़की ने पर्स बनाने के लिए पारले जी बिस्किट के रैपर का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग लड़की के डू इट योरसेल्फ हुनर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने किस तरह से बैग तैयार किया है.

ऐसे तैयार किया बैग

वीडियो श्वेतमहादिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया है. उसने कैप्शन के साथ इस वीडियो को अपलोड कर लिखा है कि मुझे विचित्र चीजें पसंद हैं. वीडियो में स्लिंग बैग बनाने की प्रक्रिया को दिखाते हुए यूजर ने कहा कि अगर Balenciaga( जो कि एक लग्जरी बैग की ब्रांड है), वो कर सकती है तो मैं क्यूं नहीं. स्लिंग बैग बनाने के लिए पहले रैपर को पारदर्शी प्लास्टिक में पैक किया गया है. उसके बाद उसे मशीन द्वारा सिला गया है. बैग में चेन और हैंडल के लिए लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद पूरा बैग जो बनकर तैयार है, उसे दिखाया गया है, जो वाकई में काफी खूबसूरत और आकर्षक है. नीचे दिए गए लिंक में देखें पूरा वीडियो.

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Mahadik (@shwetmahadik)

लाख के करीब यूजर्स ने किया कमेंट

वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों के बाद वायरल हो गया . वीडियो पर करीब ढ़ाई मिलियन लाइक्स और एक लाख कमेंट्स आए है. इसे देखने के बाद लोग अपनी उत्सुकता दिखा रहे हैं. लोग कई तरह के कमेंट्स कर वीडियो और इस क्रिएटिविटी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोग कमेंट्स कर कह रहे हैं कि

  • ‘पार्लेजी का ऐसा इस्तेमाल हो सकता है यह हमने कभी नहीं सोचा था’

  • ‘एक यूजर ने कमेंट किया कि पार्लेजी को अब आपकी फोटो लगानी चाहिए’.

  • ‘हम ट्यूटोरियल चाहते हैं’

  • ‘जी माने जीनियस का आदर्श उदाहरण’

डीआईवाई से जोड़ रहे लोग

इस वीडियो को लोग डीआईवाई टैग से जोड़कर देख रहे हैं. DIY एक फेमस शब्द है जिसको डू इट योरसेल्फ भी कहते हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि

ये सस्टेनिबिलिटी और डीआईवाई का बेजोड़ उदाहरण है.’

‘पारले जी अपने विज्ञापन अभियान के लिए इस पर विचार कर सकता है’

रिपोर्ट : नेहा

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in