video wheezing sound cold and cough symptoms seen in children for three days call doctor mkh

White Lung Syndrome : व्हाइट लंग सिंड्रोम, मायकोप्लाज्मा न्यूमोनी नामक बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है. यह एक प्रकार का न्यूमोनिया है, जिसके कारण फेफड़ों में सूजन हो जाती है अमेरिका में इसी तरह के मामले सामने आये हैं.और प्रभावित लोगों में छाती के एक्स-रे में सफेद चकते या धब्बे नजर आते हैं. वर्तमान में 3 से 8 वर्ष बच्चों में इसके काफी मामले सामने आ रहे हैं. लक्षणों की बात करें तो पांच साल से छोटे बच्चों में छींक आना, नाक बंद होना या बहना, आंखों से पानी आना, सांस लेने में घरघर की आवाज आना, उल्टी होना या डायरिया होना जैसे लक्षण भी दिखायी दे सकते हैं. वहीं पांच साल से बड़े बच्चों व बड़ों में कफ होना, बुखार आना, नाक बहना, साइनस में कफ जमा होना और सांस लेने में परेशानी होना व थकान जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं.बच्चों में लक्षणों को मॉनिटर करें, यदि लक्षण गंभीर लगें, तो डॉक्टर से संपर्क करें.

White lung syndrome is an infection caused by a bacteria called Mycoplasma pneumoniae. This is a type of pneumonia, which causes swelling in the lungs. Similar cases have been reported in America. And in affected people, white patches or spots are seen in chest X-ray. Currently, many cases of this are being reported in children between 3 to 8 years.Talking about the symptoms, children below five years of age may also experience symptoms like sneezing, blocked or runny nose, watery eyes, wheezing sound while breathing, vomiting or diarrhea. At the same time, in children above five years of age and adults, symptoms like cough, fever, runny nose, accumulation of phlegm in the sinuses, difficulty in breathing and fatigue may appear. Monitor the symptoms in children, if the symptoms seem serious, So contact the doctor.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in