VIRAL VIDEO :हम सब को अपने बचपन की बातें जब भी याद आती है तो याद आता है कि कैसे मां पिताजी की डांट से बचाती थी. भले ही खुद कितनी भी डांट लगा लें लेकिन मजाल है कि किसी भी मां के सामने उसके बच्चे को कोई हाथ लगाए या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें. मां का प्यार कुछ ऐसा ही होता है उसकी डांट में दुलार छिपा होता है. इंसान हो या जानवर मां तो मां होती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है जिसे देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे. कि मां की ममता क्या होती है
इस वायरल वीडियो में पेट लवर अपने पेट की खुराफात पर डांट लगा रही है कुत्ते के प्यारे से छोटे बच्चे ने शायद किसी कपड़े को खेल-खेल में फाड़ दिया है अब गुस्सा होना तो लाजिमी है तो जिसने किया है उसे डांट मिलने लगी तो मां का कोमल दिल उसे देख नहीं पाया और हर डांट से बचाने की कोशिश करने लगी भले बोल नहीं पा रही लेकिन अपने हाथों से बच्चे को बचाती और अपनी छत्रछाया में कलेजे से चिपकाती दिखी जितने भी लोगों ने इस वीडियो को देखा उसका मन मां शब्द के सम्मान में इमोशनल हो गया