Travel: विदेशी सैलानियों को भी पसंद है भारत के ये शहर, आप भी करें विजिट, देखें लिस्ट

Travel News: भारत अपनी संस्कृति और विविधता के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. यहां घूमने विदेश से भी लोग आते हैं. इस देश में कई ऐसी जगहें हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. हम आपको इस आर्टिकल में विदेशी लोगों के फेवरेट उन शहरों के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए.

हैदराबाद

अगर आप हैदराबाद नहीं घूमने गए हैं तो इस साल जाने का प्लान बना सकते हैं. यह एक ऐसा शहर है जो विदेशी लोगों का भी फेवरेट है. यहां पर भारत के अलावा अलग-अलग देश से पर्यटक सैर करने आते हैं. इस जगह की खूबसूरती का जिक्र इतिहास के पन्नों में भी आपको मिल जाएगा.

बात करें इस शहर की खासियत की तो इसे “निजामों का शहर” के रूप में भी जाना जाता है. यह दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना का राजधानी है और कर्नाटक राज्य के उत्तरी हिस्से में स्थित है. हैदराबाद एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर भी है. यहां घूमने के लिए चार मीनार, गोलकुंडा किला, हुसैन सागर झील, रामोजी फ़िल्म सिटी, बिड़ला मंदिर, मक्का मस्जिद है. ये जगहें इस शहर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं.

इंदौर

विदेश के लोगों के बीच इंदौर शहर काफी फेमस है. यह मध्य प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है. इसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है. इस शहर में विभिन्न स्थानीय और ऐतिहासिक स्थल भी हैं. बात करें इसकी खासियत की तो इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है. यहां घूमने के लिए लाल बाग पैलेस, राजवाड़ा पैलेस,कांच मंदिर और गांधी हॉल है. आप अगर इंदौर घूमने अभी नहीं गए हैं तो यहां एक बार जरूर जाएं.

अहमदाबाद

इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं भारत के उन शहरों की जहां सबसे अधिक विदेशिय पर्यटक आते हैं. उन शहरों में से एक है अहमदाबाद. यह दिसंबर से लेकर अप्रैल तक सबसे अधिक विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां देखने के लिए साबरमती आश्रम, कांकरिया झील, अक्षरधाम मंदिर, हूटिंग जैन मंदिर, तीन दरवाजा, साबरमती रिवरफ्रंट है.

जयपुर

विदेशी लोगों के फेवरेट शहर जयपुर भी है. वैसे बात दें कि जयपुर राजस्थान की राजधानी और भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध शहर है. यह शहर “गुलाबी नगर” या “पिंक सिटी” के नाम से भी मशहूर है, क्योंकि यहां के हवेलियों और भव्य इमारतों की पिंक रंग की स्थापना की गई थी. जयपुर एक सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल के रूप में भी पर्यटकों के बीच फेसम है. यहां घूमने के लिए हवा महल, अमेर किला, जंतर मंतर और सिटी पैलेस है. राजा-राजवाड़ों की धरती और राजस्थान की राजधानी जयपुर विदेशी लोगों के बीच काफी फेमस है. यहां सबसे अधिक अलग-अलग देश से लोग सैर करने के लिए आते हैं.

वाराणसी

विदेश पर्यटकों के बीच वाराणसी यानी बनारस काफी मशहूर है. यह पवित्र शहर उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है. यह गंगा नदी के किनारे स्थित बसा इस नगर को सनातन धर्म का सर्वप्रथम नगर माना जाता है. इसे काशी भी कहा जाता है और यह हिन्दू धर्म के एक प्रमुख तीर्थस्थल भी है.

यहां काशी विश्वनाथ मंदिर है, जो वाराणसी का सबसे प्रसिद्ध और पूज्य मंदिर है. यह भगवान शिव को समर्पित है. इसके अलावा यहां अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट है. जहां शाम को गंगा आरती होती है. बनारस में सारनाथ भी है, जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था. यह एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थस्थल है और यहां भगवान बुद्ध का स्तूप भी है. यहां संस्कृत विश्वविद्यालय है, जो संस्कृत, वेद और भारतीय सांस्कृतिक अध्ययनों के लिए मशहूर है. अगर आप अभी तक वाराणसी में अभी तक घूमने के लिए नहीं गए हैं तो जाने का प्लान बना सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in