इजराइल और हमास के बीच सीजफायर खत्म हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सेना ने कहा कि एक सप्ताह के युद्धविराम की अवधि खत्म होने के बाद गाजा में हमास के ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से हमले शुरू कर दिये गये हैं. दोनों देशों के बीच मीडिएशन कर रहे देश कतर ने अस्थायी युद्धविराम बढ़ाए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जिसके बाद से ही इस बात की आशंका बढ़ गई कि इजराइल गाजा पर हमले शुरू कर देगा. आपको बता दें कि सीजफायर एक सप्ताह पहले, 24 नवंबर को शुरू हुआ था. शुरुआत में यह चार दिनों के लिए था और फिर कतर तथा सहयोगी मध्यस्थ मिस्र की मदद से इसे दो दिन के लिए, इसके बाद फिर एक दिन के लिए और बढ़ाया गया था.
कितने बंधकों को छोड़ा गया जानें
करीब एक सप्ताह के इस सीजफायर के बीच गाजा में हमास और अन्य समूहों ने 100 से अधिक बंधकों को रिहा करने का काम किया, जिनमें से अधिकतर इजराइल के लोग थे. इसके बदले इजराइल की जेलों से 240 फिलिस्तीनियों को रिहा किया गया जो अपनों के बीच पहुंचे तो उनका हीरो की तरह स्वागत किया गया. इजराइली सेना ने हमास पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि सीजफायर खत्म होने के पहले ही आतंकी संगठन ने हमले शुरू कर दिये.
हमले की आने लगी तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीजफायर के समाप्त होने के बाद गाजा में हमास के ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से हमले करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. हमास शासित गाजा पट्टी के गृह मंत्रालय के हवाले से जो जानकारी दी जा रही है उसके अनुसार, दक्षिणी गाजा पर हवाई हमले किए जा रहे हैं. गाजा पट्टी से हमले की तस्वीरें भी सामने आने लगी है. तस्वीर में घना काला धुआं नजर आ रहा है.
आतंकी संगठन ने वीडियो किया था जारी
सीजफायर के दौरान हमास ने वीडियो जारी किया था. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में आतंकी संगठन हमास के आतंकी दरियादिली दिखाते नजर आ रहे हैं. बंधकों को रिहा करने के वक्त बहुत ही नर्म रुख अपनाते आतंकी दिख रहे थे. यही नहीं जब बंधक अपने देश के लिए रवाना होने से पहले गाड़ी में बैठे तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. हमास के आतंकियों से बंधक हाथ मिलाते और बात करते वीडियो में नजर आए थे. गाड़ी के रवाना होते ही आतंकियों ने अल्लाह हू अकबर के नारे नगाए. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा था कि क्या ये वही आतंकी हैं जिन्होंने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था.
खबरों की मानें तो इजराइल ने पर्चे गिराकर गाजा के नागरिकों को दक्षिणी गाजा के हिस्सों से चले जाने की अपील की है. इससे क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई का अंदेशा बढ़ चुका है. इस पत्र के बाद फिलिस्तीन के लोगों की टेंशन बढ़ गई है.