pathaan shah rukh khan film becomes first hindi film to be released in bangladesh after 1971 slt

उन्होंने कहा, “पठान 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और हम अधिकारियों के इस फैसले के लिए उनके आभारी हैं. हमने पिछले कुछ वर्षों में पाया है कि शाहरुख खान के बांग्लादेश में जबरदस्त फैंस हैं और वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की हमारी यह नवीनतम पेशकश, शाहरुख और हिंदी सिनेमा की बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है और यह पूरी चमक के साथ भारतीय संस्कृति और सिनेमा का प्रतिनिधित्व करती है.“ बता दें कि पठान वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है, जिसकी अब तक की पेशकश में एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर्स भी शामिल हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in