Rabindranath Tagore Jayanti 2023, Rabindranath Tagore Quotes: रवीन्द्रनाथ का जन्म 7 मई, 1861 को कलकत्ता में देवेन्द्रनाथ ठाकुर व शारदा की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था.पिता ब्रह्म समाज से जुड़े थे.परिवार समृद्ध व स पन्न था. महान कवि, लेखक, चित्रकार, दार्शनिक और लघु कथाकार, रवींद्रनाथ टैगोर ने देश व बंगाली साहित्य के परिदृश्य पर अपने कार्यों से एक अमिट छाप छोड़ी है.