केसिंगा (वर्धमान जैन): परम पूज्य युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के शूशिष्य मुनि श्री प्रशांत कुमार जी एवं मुनि श्री कुमुद कुमार जी ने केसिंगा गौशाला से 8 किलोमीटर बिहार कर उत्केला तेरापंथ भवन में पधारे। रास्ते की सेवा में केसिंगा के साथ-साथ उत्केला के युबक परिषद एवं अनेकों श्रावक श्राविका उपस्थित थे।
मुनि श्री के आगमन को लेकर सर्वसमाज की ओर से शानदार स्वागत किया गया। मुनि श्री ने अपने अमृत प्रवचन से सभी को ओतप्रोत किया । प्रवचन में मुनि श्री ने सभी को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
लंबे समय के पश्चात उत्केला में चरित्र आत्माओं का अल्प प्रवास मिला है इससे उत्कला वासियों में भी हर्ष की लहर दौड़ी हुई है और उन्होंने मुनि श्री जी से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा समय उत्केला वासियों को प्रदान करने की कृपा करवाएं।