कोरोना वायरस के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है, देश की अर्थव्यवस्था हिली हुई है, कारोबार बंद हो रहे हैं, बेरोगजारी बढ़ती जा रही है। इस बीच अमेरिकी के संक्रामक रोग सलाहकार एंथनी फॉसी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन मिलने के बावजूद साल 2021 के अंत तक सामान्य जीवन की वापसी नहीं हो पाएगी।
कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि यदि आप कोरोना से पहले के जीवन की बात कर रहे हैं, तो यह फिलहाल मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगले साल 2021 के अंत तक सामान्य जीवन के बारे में सोचना बेकार है। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना वैक्सीन के भरोसे बैठे है, लेकिन कोरोना वैक्सीन के बावजूद अगले साल के अंतक तक सामान्य जीवन में लौटने की संभावना कम ही लगती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के आने के बाद जीवन को सामान्य करने में मदद करेगी लेकिन उतना नहीं जितने की हम उम्मीद कर रहे हैं। अमेरिका के संक्रमक रोग के सलाहकार एंथनी फॉसी ने ग्लोबल फाइट वेबिनार के दौरान कहा कि अमेरिका के हेल्थ डिपार्टमेंट को साल 2020 के अंत या साल 2021 के शुरुआत तक कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल का अधिकार मिल सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वैक्सीन बाजार में फौरन उपलब्ध हो जाएगा और हर किसी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की आबाजी के मुताबिक टीकाकरण में वक्त लगेगा, वहीं कई देशों को कोरोना वैक्सीन को ठंडा रखने में चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये सब बेहद चुनौतीपूर्ण हैं, जिसमें वक्त लगेगा।