Hardeep Singh Nijjar की हत्या का वीडियो आया सामने

Hardeep Singh Nijjar Video : भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, उसकी हत्या का कथित वीडियो सामने आया जो वायरल हो चला है. सीबीएस न्यूज ने इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके मुताबिक, कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के नौ महीने बाद घटना का वीडियो फुटेज सामने आया है. आपको बता दें कि 2020 में भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किये जाने के बाद निज्जर की 18 जून, 2023 की शाम को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

क्या नजर आ रहा है वीडियो में

खबरों की मानें तो सीबीएस न्यूज़ ने उक्त वीडियो ‘द फिफ्थ एस्टेट’ से प्राप्त किया. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फुटेज को एक से अधिक सोर्स के द्वारा वेरिफाई किया जा चुका है. वीडियो में नजर आ रहा है कि निज्जर अपने ग्रे डॉज राम पिकअप ट्रक में गुरुद्वारे की पार्किंग से निकल रहा है. वहीं बगल की सड़क पर एक सफेद सेडान गाड़ी चल रही है. जैसे ही वह बाहर निकलने वाला होता है, कार निज्जर के सामने आ जाती है और उसके ट्रक को रोकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद दो लोग ट्रक की ओर दौड़ते हैं और निज्जर को गोली मारकर सिल्वर टोयोटा कैमरी में फरार हो जाते हैं.

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर के करीबी के घर किसने चलाई गोली? इलाके में दहशत

कनाडा ने हत्या को लेकर भारत पर साधा था निशाना

उल्लेखनीय है कि कनाडा के जस्टिन ट्रूडो शासन ने हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. भारत ने आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. हरदीप सिंह निज्जर को भारत की ओर से 2020 में आतंकी घोषित किया था जिसके बाद से कनाडा में उसने शरण ले रखी थी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in