Victoria Newland: विक्टोरिया न्यूलैंड रिटायर होंगी.

Victoria Newland: 2022 में जब रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था तब विदेशी मीडिया में अमेरिका की एक शक्तिशाली डिपलोमेट सुर्खियों में आ गई थीं. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के लड़ाई के ऐलान का उन्होंने सबसे ज्यादा विरोध किया था. अब खबर है कि अमेरिकी विदेश विभाग की तीसरी सबसे ताकतवर नौकरशाह विक्टोरिया न्यूलैंड (Victoria Newland) रिटायर होंगी. उन्होंने 30 साल तक अमेरिकी सरकार के लिए सेवाएं दीं. टोरिया नाम से मशहूर न्यूलैंड का जन्म 1 जुलाई 1961 को हुआ था.

बाइडेन ने वापस बुलाया काम पर

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि न्यूलैंड विदेशी सेवा की अफसर थीं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में वह यूरोप के लिए सहायक सचिव के तौर पर सेवाएं दे रही थीं. हालांकि जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने तो वह रिटायर हो गई थीं. लेकिन जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उन्हें वापस बुला लिया था. उन्हें राजनीतिक मामलों के लिए सहायक सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी.

रूस को लेकर रही हैं मुखर

1990 के दशक में वह मॉस्को में अमेरिकी दूतावास में तैनात थीं. वह रूस में बोरिस येल्तसिन के कथित तख्तापलट की गवाह भी रही हैं. उसके बाद उनकी तैनाती नाटो में हो गई. वह अमेरिकी राजदूत की भूमिका निभा रही थीं. यूरोप के लिए सहायक सचिव और प्रवक्ता की भूमिका में रहते उन्होंने यूक्रेन को लेकर दिए अपने बयानों से रूसी नेताओं को खासा परेशान किया था. इससे वे काफी खफा भी हुए थे.

प्रवक्ता पद छोड़ने पर रूस ने दी थी बधाई

विदेश विभाग के पूर्व सचिव जॉन कैरी बताते हैं कि जब न्यूलैंड ने प्रवक्ता पद छोड़ा तो रूस के विदेश मंत्री सरगई लैवरोव ने मुझे उनसे छुटकारा दिलाने के लिए बधाई दी थी. मैंने सरगई को बताया था कि न्यूलैंड का प्रमोशन हुआ है, अभी उनसे छुटकारा नहीं मिला है. विदेश विभाग के मौजूदा सचिव एंटनी ब्लिंकन ने न्यूलैंड के साढ़े तीन दशक के कार्यकाल की प्रशंसा की है. न्यूलैंड ने छह राष्ट्रपतियों और 10 सचिवों के साथ काम किया है.

Also Read: Himachal Politics News: ‘बागी विधायक’ सुधीर शर्मा पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, खरगे ने AICC सचिव पद से हटाया

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in