इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को जेल में भी हाथ लगी निराशा! पाकिस्तान में आम चुनाव के दिन हुआ ये

पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इस बीच खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इन्होंने डाक मतपत्र के माध्यम से वोटिंग की. इस बाबत डॉन न्यूज ने खबर प्रकाशित की है. खबरों की मानें तो इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी मतदान में भाग नहीं ले पाईं. ऐसा इसलिए क्योंकि डाक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया जिसके बाद उनकी गिरफ्तार हुई.

किसने किया डाक मतपत्र से मतदान

डॉन न्यूज ने जो खबर प्रकाशित की है वो अडियाला जेल के सूत्रों के हवाले से है. खबर में कहा गया है कि डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने वालों में पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी का नाम शामिल है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, अडियाला जेल के 100 से भी कम कैदी अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए, जो जेल के 7,000 कैदियों का केवल एक प्रतिशत है.

कम मतदान प्रतिशत की क्या है वजह

सूत्रों ने कहा कि जेल प्रशासन ने केवल उन्हीं कैदियों को वोट डालने की अनुमति प्रदान की जिसके पास कंप्यूटराइज्ड नेशनल आइडेंटिटी कार्ड यानी सीएनआईसी था. कम मतदान प्रतिशत का कारण यह था कि अधिकांश कैदियों के पास मूल सीएनआईसी मौजूद नहीं था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि जेल में अपराधी, डकैत, चोर, जघन्य अपराधों के दोषी और विचाराधीन कैदी को रखा गया है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर अपराधी अपनी पहचान से बचने के लिए सीएनआईसी नहीं रखते हैं.

अधिकारी ने कहा कि अडियाला जेल प्रशासन को जनवरी के मध्य में चुनाव आयोग से डाक मतपत्र मिले थे. ये मतपत्र कैदियों को दिये गये थे. इसे जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी थी. इस दौरान जेल में बंद कैदियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपनी पसंद की पार्टी को वोट डाला.

बुशरा बीबी कौन हैं?

बुशरा बीबी की बात करें तो उनकी इमरान खान के साथ शादी फरवरी 2018 में हुई थी. दोनों की मुलाकात 2015 में हुई थी. इस वक्त इमरान और उनकी पत्नी बुशरा दोनों जेल में बंद हैं. मीडिया में जो खबरें चलतीं हैं उसके अनुसार, बुशरा बीबी को पहले बुशरा मनेका के नाम से जाना जाता था. वह एक आस्था उपचारक और ‘स्पिरिचुअल एडवाइजर’ के पेशे में हैं. बुशरा बीबी सूफी परंपरा का पालन करती हैं. उन्होंने एक सादे समारोह में इमरान खान से शादी की थी. बुशरा का जन्म पाकपट्टन में हुआ था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in