पाकिस्तान: 'कैदी नंबर 804' को एआई का सहारा, जानें इमरान खान कैसे चुनाव में यूज कर रहे हैं नई टेक्नोलॉजी

Pakistan Election: पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने जा रहा है जिसमें सबकी नजर पूर्व पीएम इमरान खान पर बनी हुई है जो जेल में बंद है. रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन को बहुमत मिलने की संभावना है लेकिन इमरान की पार्टी पीटीआई भी घुटने टेकने के मूड में नहीं है. आपको बता दें कि आम तौर पर सेना ही तय करती है कि पाकिस्तान का पीएम कौन होगा. इसलिए यहां के चुनाव में कुछ भी कयास लगा पाना थोड़ी जल्दबाजी होगी. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि पीटीआई अपने विरोधियों को कैसे परास्त करने में लगी हुई है.

इमरान खान कहां हैं और कैसे कर रहे हैं चुनाव प्रचार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम अभी जेल में बंद हैं और उनको ‘कैदी नंबर 804’ बनाया गया है. यह उनकी जेल में आईडी है. उनकी पार्टी को इस चुनाव में जीत मिले इसकी संभावना कम नजर आ रही है लेकिन चुनाव में पीटीआई पूरा जोर लगा रही है. पीटीआई इमरान खान की राजनीतिक वापसी की आश नहीं छोड़ रही हैं. पीटीआई अपने लाखों समर्थकों को एकजुट करने और सैन्य समर्थित सरकार को चुनौती देने के मूड में है जिसके लिए वह टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है. सोशल मीडिया पर पार्टी खासी एक्टिव है.

पीटीआई जिन खास रणनीति का प्रयोग कर रही है उसमें से एक एआई भी है जिसकी चर्चा इन दिनों पूरी दुनिया में हो रही है. पार्टी इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इमरान खान की आवाज तैयार कर रही है. जेल से किसी तरह भाषण की कॉपी लाई जा रही है जिसे एआई के सहारे इमरान की आवाज में तब्दील की जा रही है. इमरान के इस आवाज को रैलियों में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित किया जा रहा है. इस आवाज को सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खुद इमरान लोगों से बात कर रहे हैं. पार्टी का दावा है कि यह पहली बार है कि एआई वॉयस जेनरेशन का इस्तेमाल पाकिस्तान में राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है.

इमरान खान पर कसा शिकंजा

पाकिस्तान के आम चुनाव की बात करें तो यहां पाकिस्तान में आम तौर पर प्रधानमंत्री सलेक्ट किया जाता है. यहां पीएम इलेक्ट नहीं किया जाता है. यह एक खुला रहस्य है कि पिछले आम चुनाव के बाद इमरान खान को पाकिस्तान का पीएम किसने बनाया था. लेकिन, अब वही ‘ताकत’ इमरान खान के खिलाफ हो चुका है. चुनाव से ठीक पहले पूर्व पीएम को एक हफ्ते में तीन बार सजा सुनाई गई है. उन्हें पहले ही चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है. यही नहीं उनकी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को चुनाव में अपने चुनाव चिह्न ‘बल्ले’ का इस्तेमाल करने से भी रोक दिया गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in