खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर के करीबी के घर किसने चलाई गोली? इलाके में दहशत

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर के एक सहयोगी के घर पर हमले की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, घर पर कई गोलियां चलाई गईं. आपको बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. निज्जर की कनाडा के ही ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में 18 जून को हत्या की गई थी.

कनाडाई मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार, हरदीप सिंह निज्जर के जिस करीबी के घर पर गोलियां दागी गई हैं, उसका नाम सिमरनजीत सिंह है. उनके घर पर हमला गुरुवार सुबह किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिमरनजीत सिंह के घर के बाहर खड़ी कार में भी गोलियां लगी हैं. इससे नुकसान पहुंचा.

कब की गई फायरिंग

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की सरे टीम की ओर से दक्षिण सरे में एक आवास पर गोलीबारी की घटना की पुष्टि कर दी गई है. गुरुवार को इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें, सरे आरसीएमपी ने कहा कि 1 फरवरी को लगभग 1:21 बजे उन्हें एक घर पर गोलीबारी की सूचना मिली. इसके बाद फ्रंटलाइन अधिकारी घटनास्थल पर गए और गोलीबारी से जुड़े सबूत एकत्रित किया. सरे आरसीएमपी का क्राइम सेक्शन मामले की जांच कर रहा है. जांचकर्ताओं का मानना है कि यह एक अलग घटना थी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिकारी अभी भी इस घटना के मकसद का पता लगाने में जुटी हुई है.

खालिस्तान समर्थक भारत पर लगाते हैं आरोप

आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थक समूह पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि हमले के पीछे भारत का हाथ है. ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता और अलगाववादी मोहिंदर सिंह ने भी भारत पर ही आरोप लगाने का काम किया है. मोहिंदर सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि इसके पीछे भारत सरकार या फिर उनके ऐक्टर्स का हाथ है. सिमरनजीत सिंह के द्वारा जो किया जा रहा है, उससे चिढ़कर यह सब किया गया है. उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर से सिमरनजीत सिंह का कनेक्शन भी इस हमले का कारण हो सकता है.

हिंदू मंदिरों पर हमला

उल्लेखनीय है कि सरे में अकसर खालिस्तानियों की गतिविधियां नजर आ जातीं हैं. यहीं नहीं कई बार तो हिंदू मंदिरों तक को निशाना खालिस्तानी समर्थक बना चुके हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in