Health Care : रात को करें बस ये काम, छूमंतर होगा कॉलेस्ट्रॉल

Health Care : कुछ उपायों को अपनाकर और अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाकर हम अपनी सेहत की रक्षा कर सकते हैं. खानपान से कुछ चीजों को माइनस करें और कुछ प्लस करने से ये मुमकिन है. क्या आपको पता है कि कुछ फूड्स हैं जिन्हें सोने से पहले भिगोकर खा लें तो यह आपकी नसों में जमी गंदगी को हटा देती है. अगर आप कोलेस्ट्रॉल कम करना चाहते हैं यानी कि अपनी बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करना चाहते हैं कुछ बीज हैं जिनको भिगाकर रात को सोने से पहले खाने की आदत डालकर हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ने से रोक सकते हैं.

seeds for cholesterol control
seeds for cholesterol control

अनसैचुरेटेड फैट से भरपूर कद्दू के बीज बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसे 2-3 घंटों के लिए पानी में भीगाकर खाने से कई फायदे मिलते हैं.

seeds for cholesterol control

खरबूजे के बीच में फाइबर, कार्बाेहाइड्रेट, जिंक, पोटैशियम, मैंगनीज, सोडियम, कैल्शियम होता है, जो हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है.

seeds for cholesterol control

रात को अलसी के बीजों को पानी में भिगो दें. इसका सेवन करने से हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है.

seeds for cholesterol control

चिया बीज बहुत ही गुणकारी बीज हैं. इसमें घुलनशील फाइबर के अलावा म्यूमिलेज पाया जाता है, जो हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.

cholesterol control

शुरू में बॉडी में कोलेस्ट्रॉल जमा पर किसी तरह से लक्षण महसूस नहीं होते हैं इस कारण ध्यान नहीं देने पर बीमारी ज्यादा गंभीर बन जाती है.

सोआ के बीज

सोआ के बीज में फ्लेवोनोइड्स होता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ दिल की सेहत भी हेल्दी रखते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in