Israel–Hamas War: खंडहर में बदलता गाजा! देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

इजरायल और हमास के बीच नौवें दिन भी युद्ध जारी है. हमास से जंग के बीच इजरायल की सेना ने फिलिस्तीन के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) की ओर से कहा गया था कि गाजा के लोग अपनी सुरक्षा के लिए गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से की ओर जाएं. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स की ओर से जो दावा किया जा रहा है वो चौंकाने वाला है. आईडीएफ ने कहा है कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोकने में लगा हुआ है. इस बीच गाजा में अब हमले में 2215 की जान गई है. मृतकों में 724 बच्चे भी शामिल हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हमारे पास इस बात का सबूत हैं कि हमास फिलिस्तीनी लोगों को उत्तरी से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोकने का प्रयास कर रहा है. हमास को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने में खुशी होती है.
Israel–Hamas War today photo

इधर जमीनी कार्रवाई लिए गाजा में घुसी इजरायल की सेना को बंधकों के शव मिले हैं. खबर के अनुसार, इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि हमास के आतंकियों ने बंधकों को मारने से पहले गंभीर यातनाएं दीं. इजरायल ने कहा कि वह गाजा पट्टी में हवाई, जमीनी व नौसैनिक हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Israel–Hamas War latest photo

इस बीच, फिलीस्तीनियों का उत्तरी गाजा से पलायन शुरू हो गया है. वहीं मिस्र, इजरायल व अमेरिका गाजा में विदेशी नागरिकों को राफा सीमा के जरिये मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति देने पर सहमत हो गये हैं. इस बारे में समझौता भी हुआ है. इजरायल उन क्षेत्रों पर हमला करने से परहेज करने पर सहमत हो गया है, जहां से नागरिक फिलीस्तीनी क्षेत्र से बाहर निकलते समय गुजरेंगे.

Israel–Hamas War gaza photo

इजरायल ने कहा है कि फिलीस्तीनी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सुरक्षित रूप से इस मार्ग से यात्रा सकते हैं. मिस्र ने राफा सीमा अस्थायी दीवारें खड़ी कर दी हैं. इधर, इजरायल-गाजा युद्ध के आठवें दिन इस्राइल ने हमास के दो कमांडरों को मार गिराया. इनमें से एक इस्राइल पर हुए हमले को लीड करने वाला कमांडर अली कादी है, दूसरा गाजा शहर में हमास के हवाई हमले का नेतृत्व करने वाले सीनियर कमांडर मुराद अबु मुराद है.

Israel–Hamas War today gaza photo

इजरायल की कार्रवाई के बीच बड़ी संख्या में लोग गाजा से कार, ट्रक व खच्चरों पर दक्षिण में मुख्य सड़कों की तरफ निकल पड़े. घर में रहने के हमास के आग्रह को भी नहीं माना. शनिवार को गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र में 724 बच्चों व 458 महिलाओं समेत 2,200 से अधिक लोग मारे गये हैं. इस्राइल ने कहा कि हमास के हमले में 1,300 से अधिक इस्राइली मारे गये. लड़ाई के दौरान 1,500 हमास आतंकी मारे गये.

Israel–Hamas War updates and photo

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला किया. इधर, ईरान के विदेश मंत्री ने इस्राइल से गाजा पर हमले रोकने का आह्वान किया है. चेतावनी दी है कि हमले नहीं रूके तो, इस्राइल को भारी नुकसान होगा.

Israel–Hamas War news updates and photo

एक नजर में जानें ये घटनाक्रम

-दक्षिणी लेबनान में ‘रॉयटर्स’ के कैमरामैन की मौत

-360,000 सैनिकों की इजरायल ने गाजा सीमा पर की तैनाती

-सऊदी अरब के विदेश मंत्री से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री

-4,23,000 लोगों को अब तक अपने घरों से होना पड़ा बेदखल

-इजरायल के डेढ़ लाख जवान तोप और टैंकों के साथ बॉर्डर पर तैनात

-इजरायल के भी कई नये इलाकों में हुए मिसाइल से हमले

-तेल अवीव से गाजा तक धमाके अस्पताल तक नहीं बख्शे जा रहे

-इजरायली बंधकों के शव मिले हमास के दो कमांडर ढेर

-35,000 लोग शरण के लिए फिलीस्तीनी अस्पताल में जमा

-इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर किया हमला

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in