ताबड़तोड़ गोलियां.. रॉकेट से हमला, आमने-सामने इजराइल और हमास की सेना…जानें इजरायल अटैक के 10 बड़े अपडेट्स

गोलियों की तड़तड़ाहट… तेज धमाके… और खतरे का अहसास कराती सायरन की आवाज… और इसके बीच मलबे में तब्दील हो चुकी कई इमारतें.. सेना के वाहन और टैंकों का आवाजाही… कल से यही मंजर गाजा पट्टी का है. जहां इजराइल और हमास के बीच जंग छिड़ी है. इजराइल ने गाजा पट्टी पर फाइटर प्लेन, रॉकेट से ताबड़तोड़ हमला किया है. जिससे कई आतंकियों समेत आम लोगों की भी मौत हुई है. इजराइली सेना ने कहा है कि बमबर्डिंग में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कई हमास के आतंकियों को बंदी बनाया गया है. दरअसल, हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को अचानक से इजराइल पर हमला कर दिया. इस सरप्राइज अटैक में इजराइल के 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी. हमास के आतंकवादियों ने कई इजराइली नागरिकों को बंदी भी बना लिया है.

गाजा पट्टी पर शासन करने वाले आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर अभूतपूर्व तरीके से और विभिन्न मोर्चों से हमला किया, हजारों रॉकेट दागे, जबरदस्त किलेबंदी वाली सीमा को भेदकर घुसपैठ की और देश को झकझोर कर रख दिया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल युद्ध में है. उन्होंने आरक्षित सैनिकों से लामबंद होने की अपील की है. इस आक्रमण ने 50 साल पहले 1973 में हुए युद्ध की याद दिला दी है.

1. हमास के सैकड़ों आतंकवादी ढेर- इजराइल
हमास के हमले के बाद इजराइल ने जबरदस्त काउंटर अटैक किया है. इजराइल के हमले में गाजा में भयंकर तबाही मची है. इजराइल के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बमबर्डिंग में सैकड़ों आतंकवादी मारे जा चुके हैं और दर्जनों को पकड़ लिया गया है. रियर एडमिरल डेनियल हागरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इजराइल लगातार आतंकियों के ठिकानों पर बम बरसा रहा है.

2. हिजबुल्ला ने इजराइल पर रॉकेट से किया हमला
इससे पहले हमास के आतंकियों ने शनिवार को अचानक से इजराइल पर हमला कर दिया. इस सरप्राइज अटैक में इजराइल के 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी. हमास के आतंकवादियों ने कई इजराइली नागरिकों को बंदी भी बना लिया है. इजराइली सेना ने रविवार को बताया कि उसके सैनिक आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं. इजराइली सेना ने बताया कि उसने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारत ढेर कर दीं. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में 20 बच्चों समेत कम से कम 256 लोगों की मौत हो गयी और करीब 1800 लोग घायल हुए हैं.

Israel Palestine War

3. हिजबुल्ला ने इजराइल के खिलाफ छेड़ी जंग
वहीं रविवार को हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर कई रॉकेट दागे और गोलीबारी की. इधर, इजराइली सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक विवादित इलाके में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए. इस इलाके की सीमा इजराइल, लेबनान और सीरिया से लगती है. हमास चरमपंथियों ने गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को तोड़ दिया और नजदीकी इजराइली लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत कई नागरिकों को बंधक बना लिया.

Israel Palestine War

4. हिजबुल्ला ने किया इजराइली ठिकानों पर हमला
लेबनान के आतंकवादी समूह ने रविवार को इजराइली कब्जे वाले सीरिया के गोलान हाइट्स में तीन इजराइली ठिकानों पर दर्जनों रॉकेट और गोले दागे. हिजबुल्ला ने हमले के बाद अपने एक बयान में कहा कि हम बड़ी संख्या में रॉकेट और गोले दागकर फलस्तीनी प्रतिरोध के साथ एकजुटता जाहिर कर रहे हैं. हिजबुल्ला ने अपने बयान में कहा कि हम इजराइली ठिकानों पर सीधा हमला कर रहे हैं.

Israel Palestine War

5. इजराइली बंधकों को छुड़ाने के लिए इजराइल ने मांगी मिस्र से मदद
इजराइल ने हमास की ओर से बंधक बनाए गए इजराइलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिस्र से मदद मांगी है. मिस्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी के अनुसार फलस्तीन के नेताओं ने दावा किया कि बंधकों के बारे में पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने कहा कि गाजा लाए गए लोगों को क्षेत्र में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. उन्होंने कहा, यह बात साफ है कि उनकी संख्या बड़ी है मसलन कई दर्जन.

Israel Palestine War

6. कई इजराइली सैनिकों की मौत

हमास की ओर से इजराइल पर हुए अचानक हमले में कम से कम 26 इजराइली सैनिकों की मौत हो गई है. इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि देश के दक्षिण में हमास आतंकवादी समूह के हमले में कम से कम 26 इजराइली सैनिक मारे गए हैं. हमले में इन सैनिकों समेत 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Israel Palestine War

7. आठ जगहों छिड़ी है भीषण लड़ाई
इजराइली सेना ने कहा है कि उसके सैनिक आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं. इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारतों को ढेर कर दिया है. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में 20 बच्चों समेत कम से कम 256 लोगों की मौत हो गयी और करीब 1800 लोग घायल हुए हैं. वहीं, इजराइली अधिकारियों का कहना है कि हमास के हमले में कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई, और 1500 से अधिक घायल हुए हैं.

Israel Palestine War

8. संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों ने की शांति की अपील
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को देखते हुए लेबनान की दक्षिणी सीमा पर तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने सभी को संयम बरतने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र ने तनाव कम करने और सुरक्षा स्थिति को तेजी से बिगड़ने से रोकने का आह्वान किया. शांति सेना ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी लेबनान से इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर कई रॉकेट दागे जाने का पता चला है, जिसके बाद इजराइल की ओर से लेबनान की तरफ तोपों से हमला किया गया.

Israel Palestine War

9. सऊदी अरब ने हिंसा रोकने का किया आग्रह
इधर, सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात करके गाजा और इसके आसपास हिंसा रोकने का आग्रह किया है. सऊदी विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि दोनों ने तनाव को तत्काल रोकने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर चर्चा की.

10. आवासीय इमारत मलबे में तब्दील

शांति के प्रयासों के बीच इजरायल के ताजा हवाई हमलों ने गाजा में कई आवासीय इमारत मलबे में तब्दील हो गई है.गाजा शहर में वतन टॉवर, अल-अक्लौक टॉवर समेत कई और इमारत जमींदोज हो गये हैं. हालांकि हमल से लड़ाकों और इजराइली सेना के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in