Happy Hindi Diwas 2023 Wishes LIVE : भावों की समृद्ध अभिव्यक्ति.. हिंदी दिवस की भेजें शुभकामनाएं

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE  : प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE  : देश का सम्मान है

Hindi Diwas ki Shubhkamnaye, wishes, images

हिन्दी का सम्मान

देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता वहां है

हमारी राष्ट्र भाषा जहां है

Happy Hindi Diwas 2023

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE  : हिंदी हमारी अस्मिता हिंदी हमारा मान है

हिंदी हमारा गान है,

हिंदी हमारी आत्मा

भावना का साज़ है,

हिंदी हमारी अस्मिता

हिंदी हमारा मान है।

हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी

हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है

जब तक गगन में सूरज-चांद रहे,

तब तक वतन की राष्ट्रभाषा हिंदी रहे,

हिंदी हमारी आन है

हिंदी हमारी शान है,

हिंदी दिवस की बधाई

hindi diwas 2023

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE : हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी

हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी,

हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,

एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी,

हर दिल का अरमान है हिन्दी

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE :  देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE : हिंदी ही जिसका नारा है

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे

क्‍या प्रेम देश से होगा उसे

वहीं वीर देश का प्‍यारा है

हिंदी ही जिसका नारा है

Happy Hindi Diwas 2023

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE :  आपस में इनका नाता है

हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई

आपस में ये सब भ्राता हैं

है हिंदी जिसके कारण ही

आपस में इनका नाता है

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2023

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE :  मेरी शान है हिन्दी

हर कण में है हिन्दी बसी

मेरी मां की इसमें बोली बसी

मेरा मान है हिन्दी

मेरी शान है हिन्दी

Happy Hindi Diwas 2023  LIVE :  भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं हिंदी

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं”

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Hindi Diwas 2023 LIVE : 

इंग्लिश, स्‍पैनिश और मंदारिन के बाद दुनिया में चौथी सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है. यही नहीं, कई अंग्रेजी शब्दों की उत्पत्ति भी हिंदी के शब्दों से ही हुई है. ऐसे में हिंदी दिवस सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. इस दिन को मनाने के लिए देश भर में कई सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. स्कूल, कॉलेजों और ऑफिसों में हिंदी भाषा के महत्व को बताया जाता है

Happy Hindi Diwas 2023 LIVE : हिन्दी की सुरीली वाणी 

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा, हिन्दी है हमें बड़ी प्यारी।

हिन्दी की सुरीली वाणी, हमें लगे हर पल प्यारी।।

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं LIVE : हिंदी है हमारा श्रृंगार..

हिंदी है हमारा अभिमान

हिंदी है हमारा श्रृंगार,

हिंदी ही है हमारे संस्कार.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hindi Diwas 2023 Wishes LIVE:  हिन्द की भाषा हमें प्यारी लगे

Hindi Diwas 2023

हिन्द की भाषा हमें प्यारी लगे,

सारी भाषाओ से ये न्यारी

लगे जब भी हम जाते कभी परदेश में,

बीच गैरो के भी हमारी लगे.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hindi Diwas 2023 Wishes LIVE : हिंदी भाषा सबसे न्यारी

हिंदी की बिंदी लागे सबसे प्यारी,

हिंदी हम सबकी दुलारी

हिंदी भाषा सबसे न्यारी,

भारत वासियों को है हिंदी प्यारी.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी दिवस प्रत्येक साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. हिंदी भाषा पर गर्व करने और इसका प्रचार प्रसार करने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है. 14 सितंबर 1949 में हिंदी भाषा को राजभाषा के तौर पर संविधान में शामिल किया गया था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in