Russia-Ukraine War: 18 महीनों की लड़ाई में यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, ड्रोन अटैक में हवाई अड्डा धुंआ-धुंआ

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी लड़ाई को डेढ़ साल से ज्यादा होने जा रहा है, लेकिन अभी भी दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. पहले रूस हमलावर था, और यूक्रेनी सेना अपनी ही जमीन पर रूसी फौज से लोहा ले रही था. लेकिन लड़ाई के इतने दिनों के बाद तस्वीर में बदलाव आया है. अब यूक्रेनी सेना रूस के इलाकों में घुसकर हमला कर रही है. ताजा मामला  पेस्कोव समेत कई और इलाकों का है, जहां यूक्रेन से आये ड्रोन ने रूस पर तबाही मचा दी. 18 महीने से जारी लड़ाई के बीच यह यूक्रेन का सबसे घातक हमला है. इस हमले में रूस को भी काफी क्षति हुई है. यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के पश्चिमी स्कोव क्षेत्र के एक हवाई अड्डे को निशाना बनाया. हमले के बाद वहां भीषण आग लग गई.

रूस की धरती पर सबसे बड़ा हमला!

रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर आज यानी बुधवार देश के छह क्षेत्रों को ड्रोन से निशाना बनाने का आरोप लगाया. यह युद्ध के करीब 18 महीने पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से रूसी धरती पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. स्थानीय गवर्नर और मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोन ने सबसे पहले रूस के पश्चिमी स्कोव क्षेत्र के एक हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिससे वहां भीषण आग लग गई. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी राजधानी के आसपास ओर्योल, ब्रांस्क, रियाजान, कलुगा और मॉस्को क्षेत्र में भी कई ड्रोन मार गिराए गए. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने आपातकालीन अधिकारियों के हवाले से जारी खबर में बताया कि स्कोव की राजधानी में एक हवाई अड्डे पर हुए ड्रोन हमले में चार आईएल-78 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए.

हवाई अड्डे को किया गया बंद

स्कोव के गवर्नर मिखाइल वेदेनिकोव ने हमले के बाद हवाई अड्डे से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और तस्वीरों में स्कोव शहर के ऊपर धुएं का गुबार और आग की विशाल लपटें भी दिखाई दीं. वेदेनिकोव ने दावा किया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग पर काबू पा लिया गया है. स्कोव एकमात्र ऐसा रूसी क्षेत्र बताया जा रहा है, जहां ड्रोन हमलों से नुकसान हुआ. रूसी सेना के मुताबिक, ब्रायंस्क क्षेत्र में तीन ड्रोन को मार गिराया गया. वहीं, ओर्योल के गवर्नर आंद्रेई क्लिचकोव ने बताया कि क्षेत्र में दो ड्रोन विमानों को मार गिराया गया. अधिकारियों के अनुसार, रियाजान, कलुगा और मॉस्को क्षेत्र में एक-एक ड्रोन को मार गिराया गया. उन्होंने दावा किया कि इन क्षेत्रों में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है.

रूस में लगातार ड्रोन हमले कर रहा यूक्रेन
रूस में पिछले कुछ महीनों से लगातार यूक्रेन ड्रोन के जरिये हमला कर रहा है. राजधानी मॉस्को सहित कई और शहरों को यूक्रेन निशाना बना रहा है. हालांकि यूक्रेन के ड्रोन हमले में किसी के जान जाने की खबर नहीं है. लेकिन रूस के कुछ बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे पहले यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को में घुसकर दो बिल्डिंगों को निशाना बनाया था. रूस की राजधानी मॉस्को में घुसकर यूक्रेनी ड्रोन ने हमला कर दो सरकारी इमारत को नुकसान पहुंचाया था. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले साल फरवरी में युद्ध की शुरुआत हुई थी. रूस ने 24 फरवरी 2022 को रूस पर हमला कर दिया था. वहीं, रूसी हमले में यूक्रेन में तबाही मची है, उसके कई राज्य पूरी तरह बर्बाद हो चुके है. इधर अमेरिका समेत यूरोप और अन्य सहयोगियों से मिले हथियारों से अब यूक्रेन भी रूस के अंदर घुसकर हमला कर रहा है. 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in