क्या गिरफ्तार होंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जानें क्या है मामला और उनपर आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 के एक मामले में आत्मसमर्पण करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वह 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में चुनावी हार को पलटने की अवैध कोशिशों के आरोपों से जुड़े मामले में गुरुवार को राज्य प्राधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे.

ट्रंप ने ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर सोमवार रात लिखा, क्या आप भरोसा कर सकते हैं? मैं गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को जॉर्जिया के अटलांटा जाऊंगा.

घोषणा से पहले ही ट्रंप के वकील ने जमानत की प्रक्रिया पूरी की

ट्रंप की इस घोषणा से कुछ ही घंटे पहले उनके वकीलों ने अटलांटा में अभियोजकों से मुलाकात कर उनकी रिहाई के लिए जमानत के विवरण पर चर्चा की थी. फुल्टन काउंटी के जिला अटॉर्नी फानी विलिस, ट्रंप के बचाव पक्ष के वकीलों और न्यायाधीश ने जमानत संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार पूर्व राष्ट्रपति मामले के अन्य प्रतिवादियों, गवाहों या पीड़ितों को सोशल मीडिया समेत किसी भी माध्यम से डरा-धमका नहीं सकते. इस समझौते के अनुसार जमानत की राशि दो लाख अमेरिकी डॉलर तय की गई है.

ट्रंप अमेरिका के इतिहास में अभियोग का सामना करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति

ट्रंप अमेरिका के इतिहास में अभियोग का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. जॉर्जिया मामले में आत्मसमर्पण करने पर यह अप्रैल के बाद से उनकी चौथी गिरफ्तारी होगी.

क्या है ट्रंप पर आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने का आरोप है. नवंबर 2020 में चुनाव हुए थे, जिसके परिणाम आने के बाद ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने झूठ फैलाई कि उनकी जीत हुई है. जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस में घुसकर तोड़-फोड़ की थी और अधिकारियों पर हमला कर चुनावी गिनती को प्रभावित करने का प्रयास किया था.

राष्ट्रपति पद के आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में ट्रंप सबसे आगे

ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद के आगामी चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में काफी आगे हैं. यह दूसरी बार है, जब उन पर चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in