झारखंड में बसा है मिनी लंदन, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण Mccluskieganj के इन जगहों को करें विजिट

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

रांची जिले के खलारी प्रखंड अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. राजधानी रांची से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह इलाका वन और पहाड़ों से घिरा हुआ है.

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

झारखंड के जंगलों के बीच मौजूद एक अदृश्य स्थान के बारे में जिसे भारत का ‘मिनी लंदन’ कहा जाता है. जिसके बारे में शायद बहुत कम ही लोग जानते हैं.

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

यहां की जमीन 1930 में रातू महाराज से लीज पर ली गई थी. आज का यह मिनी लंदन करीब 10 हजार एकड़ की जमीन पर फैला है. जो अब एक खूबसूरत पर्यटन स्थल बन चुका है.

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

मैक्लुस्कीगंज के ड्रीम डेस्टिनेशन, डेगा-डेगी नदी, नकटा पहाड़ और दुल्ली स्थित सर्वधर्म स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है.

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

जागृति विहार

जागृति विहार मैकलुस्कीगंज के जोभिया में 20 एकड़ में फैली एक स्वयं सेवी संस्थान है. संस्थान में पढाई के अंतिम दिनों में ग्रामीण परिवेश की शिक्षा लेने आने वाले विदेशी मेहमान के लिए भी यह आकर्षन का केन्द्र रहता है.

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

सर्व धर्म स्थल दुल्ली

मैकलुस्कीगंज से 8 किलोमीटर की दूरी पर नरेश चन्द्र बाहरी के लावारिस हालत में पड़े लगभग 350 एकड़ की परिधि पर बने इस आस्था के केंद्र में मंदिर, मजार और गुरुद्वारा तीनों एक साथ बने हैं.

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

सीता कुन्ड जलाशय

पास ही में सीता कुन्ड जलाशय और आसपास फैले घने जंगल पिकनिक मनाने वाले सैलानियों के लिए उपयुक्त स्थान होने के साथ ही आस्था का केंद्र भी है.

नकटा पहाड़

नकटा पहाड़

मैकलुस्कीगंज से 10 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों में मुख्य सड़क से दो किलोमीटर अंदर जाने पर रुबरु हो सकते है नकटा पहाड़ से. सैलानियों के लिए ट्रेकिंग व पिकनिक मनाने का उपयुक्त स्थान है.

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

सालों भर सैलानियों से गुलजार रहने वाले इस स्थान पर हर वर्ष दो जनवरी को मेले का आयोजन किया जाता है. हालांकि सुरक्षा नियमों को देखते हुए अधिक शाम तक पहाड़ी पर चढ़ना और रुकना प्रशासन द्वारा वर्जित किया गया है.

Mccluskieganj Tour, Mini London Of Jharkhand

डेगाड़ेगी नदी

मैकलुस्कीगंज से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है डेगाड़ेगी नदी व कुंवार पतरा नदी का तट. मैकलुस्कीगंज भ्रमण व पिकनिक मनाने के लिए आने वाले सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. इन पर्यटकों के मनोरंजन के लिए रेत में चलने वाले एटीवी वाहन की राइडिंग की व्यवस्था स्थानीय युवाओं के द्वारा की गयी है जिसका भरपूर लुफ्त यहां आने वाले पर्यटक उठा रहे हैं

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in