हेल्दी और टेस्टी फूड खाने के शौकीनों के लिए ये किसी गिफ्ट से कम नहीं. अधिक तेल वाला मत खाओ रोजाना ये लाइन सुनने वालों के लिए तो बढ़िया ऑप्शन है जहां ऑयल फ्राई फूड का टेस्ट कम से कम तेल में मिलता है. इसमें पकाने का तरीका सेहत के लिए अच्छा है. लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें इसमें नहीं पकाना चाहिए क्योंकि इससे आपके एयरफ्रायर के साथ- साथ आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है. बर्गर हो या सैंडविच, बिना चीज (Cheese ) के अच्छा नहीं लगता. Melted cheese इसका स्वाद बढ़ाता है. लेकिन कभी भी Airfryer में इसे गर्म करने या तलने का प्रयास ना करें. क्योंकि इससे ये इसमें चिपट जाएगी या जल जाएगी. इसलिए बेहतर होगा कि फ्रेश Cheeseही खाएं या ओवन में पकाएं.
airfryer care do not cook these things even by mistake know the list mkh
Sunil Kumar Dhangadamajhi
http://yadunewsnation.in
𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com