biparjoy cyclone in india and pakistan bloomberg reports say pakistan is not in condition to withstand the storm prt | बिपरजॉय चक्रवात से पस्त हो सकता है पाक, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट

65000 लोगों को हटाया गया
वहीं, बिपरजॉय तूफान को लेकर पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तूफान की भयावहता देखते हुए पाकिस्तान के लगभग 65000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. तूफान को लेकर पाकिस्तान की हालत पर ब्लूमबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान ने लोगों को उन क्षेत्रों से हटाया है जो बीते साल बाढ़ से मुश्किल उबर पाया है. वहीं बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में तूफान पीड़ितों के लिए करीब 75 राहत शिविर बनाए गए हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in