Quad Summit 2023: क्वाड देशों के नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध के अशुभ और दुखद मानवीय परिणामों पर गहरी चिंता जताई तथा बातचीत और कूटनीति के जरिये इस संघर्ष को समाप्त करने की अपील की. क्वाड नेताओं ने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी यही बात इससे पहले कह चुके हैं. मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden), जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने हिरोशिमा में, चार देशों के ग्रुप क्वाड केएनुअल समिट में यूक्रेन की स्थिति के साथ-साथ अन्य ग्लोबल चैलेंजेस पर चर्चा की। शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में, मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को ग्लोबल बिजनेस, इनोवेशन और डेवलपमेंट का इंजन बताया और कहा कि इसकी सफलता और सिक्योरिटी पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है.

