Weekly Numerology (21 मई से 27 मई 2023): डेट ऑफ बर्थ से जानें कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

मूलांक 1 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 1

यह सप्ताह समाज के लिए काम करने वाले लोगों जैसे धर्म गुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता आदि लोगों के लिए अच्छा रहेगा. इस दौरान आप लोगों को अपने धर्म और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में प्रेरित करने और शिक्षित करने के लिए काफी तत्पर नज़र आएंगे.

मूलांक 2 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 2

मूलांक 2 के जातकों के लिए यह सप्ताह खुद को निखारने और अपनी क्षमताओं को अगले स्तर तक ले जाने के लिए अनुकूल रहेगा. इस दौरान आप ज़्यादा सतर्क और आशावादी रहने वाले हैं. साथ ही आपको ज्ञान की प्राप्ति होगी और आपकी क्षमताओं में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. क्षमता में यह वृद्धि आपको जीवन के किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने में मददगार साबित होगी.

मूलांक 3 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 3

मूलांक 3 के जातकों के लिए यह सप्ताह अधिक लाभदायक रहेगा. इस दौरान आपके सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि होगी. जो लोग फिलोसोफर, कंसलटेंट, मेंटर और टीचर आदि क्षेत्रों से संबंध रखते हैं, वे लोग दूसरों को आसानी से प्रभावित करने में सक्षम होंगे और साथ ही समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे.

मूलांक 4 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण लग सकता है. इस दौरान आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप दूसरों के द्वारा नियंत्रित किए जा रहे हैं और जिस वजह से आप असहज हो सकते हैं. साथ ही, आप नकारात्मक और भ्रमित करने वाले विचारों से घिरे रह सकते है जिसके चलते आप अपने आसपास के लोगों से कटा कटा महसूस कर सकते हैं.

मूलांक 5 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 5

इस सप्ताह मूलांक 5 के जातकों के मन में कई तरह के सवाल पैदा हो सकते हैं जिसके चलते भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिलते जाएंगे और आपका सारा भ्रम दूर हो जाएगा. इसके चलते आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे.

मूलांक 6 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 6

मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह अपनी आंतरिक सुंदरता और मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देते नज़र आएंगे. साथ ही, आप आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अपना झुकाव बढ़ा सकते हैं और अपने अंदर शांति की तलाश करने की कोशिश करेंगे. जिससे आपके व्यक्तित्व में सुखद बदलाव देखने को मिलेगा और इस शानदार व्यक्तित्व पर इस सप्ताह ढेरों लोग मोहित होते भी नज़र आएंगे.

मूलांक 7 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 7
मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह आध्यात्मिकता से भरपूर नज़र आएंगे. आप अपने ज्ञान को बढ़ाने में भी सक्षम होंगे इसके कारण आपकी रुचि धार्मिक गतिविधियों और रहस्य विज्ञान जैसे ज्योतिष आदि से संबंधित क्षेत्र में देखने को मिलेगी. जो लोग योग और ध्यान के लिए गुरु की तलाश में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने गुरु मिल सकते हैं.

मूलांक 8 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 8

मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह अपने आसपास के लोगों के साथ बेहद ही परिपक्व तरीके से व्यवहार करते भी नजर आएंगे और इसके चलते आप पेशेवर और सार्वजनिक जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे. हालांकि ज्यादा गंभीरता आपके निजी जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है और दोस्तों व परिवार के साथ आपके रिश्ते कमज़ोर हो सकते हैं.

मूलांक 9 का साप्ताहिक अंकशास्त्र

मूलांक 9

इस सप्ताह मूलांक 9 के जातकों का झुकाव धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक रहेगा. इसके अलावा इस दौरान आप अधिक तेजी से काम करेंगे जिसके परिणामस्वरूप अपने सभी अटके कामों को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in