नई दिल्ली : सियासी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका की महिला सांसद मैक्सिन मूर वाटर्स से जान बचाने की अपील की है. अमेरिकी सांसद और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के चीफ इमरान खान के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इस ऑडियो में वह अमेरिका की महिला सांसद से जान बचाने की अपील करते हुए उनसे सहयोग देने और समर्थन में खड़े होने की बात कही है. हालांकि, पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ किए जाने से पहले इमरान खान ने अमेरिका पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि अमेरिका ने ही उन्हें सत्ता से बेदखल कराया है. अब वही इमरान खान अमेरिकी सांसद से जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की महिला सांसद मैक्सिन मूर वाटर्स और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बातचीत का ऑडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर लीक हो गया. इसके बाद यह ऑडियो तेजी से शेयर भी किया जा रहा है. इस ऑडियो में पीटीआई के प्रमुख इमरान खान पाकिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए अमेरिका की महिला सांसद से कहते हुए सुने जा रहे हैं. वह अमेरिकी सांसद से बार-बार कह रहे हैं कि अमेरिका को उनकी मदद करनी चाहिए. सोशल मीडिया पर लीक ऑडियो करीब 1 मिनट 57 सेकंड का है. अमेरिकी सांसद के साथ इमरान खान की बातचीत का ऑडियो किसी जूम मीटिंग का बताया जा रहा है.
मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस ऑडियो में इमरान खान अमेरिका की महिला सांसद से कह रहे हैं कि इस वक्त पाकिस्तान की स्थिति बहुत ही खराब है. देश इस समय इतिहास के सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है. इस ऑडियो में इमरान खान ने पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर खुद की हत्या कराने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. उन्होंने अमेरिकी सांसद से कहा कि बाजवा मेरी हत्या कराना चाहते हैं और इसी कोशिश में उन्हें तीन गोली भी मारी गई है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार को एक साजिश के तहत गिराया गया है. इमरान ने कहा कि हमारे लिए अमेरिका को आवाज उठानी चाहिए. उसे पाकिस्तान के मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर आवाज उठानी चाहिए.
Breaking News :
Leak audio of Imran Khan with American congresswomen Maxian Moore Water pic.twitter.com/4CFSUsnHij
— Malik Ali Raza (@MalikAliiRaza) May 20, 2023
इस ऑडियो में वह अमेरिकी सांसद से यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान में सेना काफी मजबूत है. हमारी सरकार बेहतरी आर्थिक प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन साजिश के तहत हमारी सरकार को गिरा दिया गया. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप मेरे लिए आवाज उठाएं. आप जो कहेंगे, उसे सुना जाएगा.

