उन्होंने आगे कहा कि मुल्क की सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील संस्थाओं पर हमलों के सबसे बड़े जिम्मेदार चीफ जस्टिस हैं, जो एक क्रिमिनल की ढाल बने हुए हैं और मुल्क में लगी आग पर तेल छिड़क रहे हैं। आपको चीफ जस्टिस का पद छोड़कर अपनी सास की तरह तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल होना चाहिए. आपको बता दें, कि पाकिस्तान के दो शीर्ष पदों, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और राष्ट्रपति पद पर इमरान खान के करीबी बैठे हुए हैं, जिनपर आरोप लगते रहे हैं कि, जहां इमरान खान फंसने वाले होते हैं, वहां उन्हें राहत दे देते हैं.