पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए राहत की खबर आयी है. हाई कोर्ट ने तोशाखाना मामले में स्टे लगाया है. कोर्ट ने निचली अदालत के ट्रायल पर रोक लगायी है. इस खबर के बाद इमरान खान के समर्थकों ने राहत की सांस ली है.
इससे पहले पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इमरान खान की गिरफ्तारी को गैर कानूनी करार दिया और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया. चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट या किसी भी अदालत से किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. आप अदालत की तौहीन नहीं कर सकते. रिहाई से पहले सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को अपने समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील करने को भी कहा.
इमरान खान की पार्टी से दो वरिष्ठ नेता गिरफ्तार
इधर, पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किये जाने के बाद देश में राजनीतिक उथल पुथल बढ़ने के बीच सरकार ने विपक्षी दल के खिलाफ मुहिम शुरू की है जिसके तहत इमरान खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ’ पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. मानवाधिकारों के लिए पूर्व संघीय मंत्री शिरीन मजारी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. मजारी की बेटी इमान हाजिर-मजारी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें सादे कपड़ों में कुछ लोग पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर में घुसते नजर आ रहे हैं. इमान-हाजिर मजारी एक वकील हैं.
इमरान सुप्रीम कोर्ट का लाडला : मरियम
शाहबाज सरकार में मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान जल रहा है. इमरान के दहशतगर्दों ने एंबुलेंस, मस्जिद, स्कूल सभी जलायी. जब जवान कोर्ट का वारंट लेकर गये थे, तो इमरान के गुर्गों ने पुलिसवालों के सिर फाड़े थे, आपने इस लाड़ले (इमरान) को क्यों नहीं सजा दी. सजा दी होती, तो आज मुल्क जल नहीं रहा होता.
मेरे साथ आतंकवादी जैसा सलूक : इमरान
जब प्रधान न्यायाधीश ने प्रदर्शनकारियों द्वारा की गयी हिंसा की निंदा करने को कहा, तो खान ने पूरे प्रकरण से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह हिरासत में थे. उन्होंने कहा, मुझे ऐसे पकड़ा गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं. मैं कैसे खूनी प्रदर्शनों के लिए जिम्मेदार हो सकता हूं? खान ने दावा किया कि उन्हें हिंसा का शिकार होना पड़ा, हिरासत में उनकी नृशंसता से पिटाई की गयी और ऐसा व्यवहार किया गया जो अपराधियों के साथ भी नहीं होता है.