Monkeypox के मामले कम होने पर डब्ल्यूएचओ ने खुशी जतायी
Monkeypox के मामले कम होने पर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने खुशी जतायी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, हम वैश्विक स्तर पर एमपॉक्स के मामलों में कमी आने का स्वागत करते हैं. ये वायरस अफ्रीका समेत उन सभी रीजन्स में समुदायों को प्रभावित कर रहा है, जहां पर ट्रांसमिशन अभी भी अच्छी तरह से समझा नहीं गया है. सभी रीजन्स में यात्रा संबंधी मामले निरंतर खतरे को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए ज्यादा खतरा है.