IMF ने श्रीलंका को दिया बेलआउट पैकेज, ताकता रह गया पाकिस्तान, विक्रमसिंघे बोले- थैंक्यू इंडिया – imf approves bailout for sri lanka ranil wickremesinghe thanks india amid pakistan economic crisis
आईएमएफ ने श्रीलंका को बेलआउट पैकेज की मंजूरी दे दी है। इसी के साथ आईएमएफ के चार साल का सुधार कार्यक्रम भी शुरू हो गया है। यह बेलआउट पैकेज भारत और चीन की सहमति मिलने के बाद जारी किया गया है। श्रीलंका को सबसे ज्यादा कर्ज इन्हीं दोनों देशों ने दिया है।