Pakistan Economic Crisis: क्या खत्म हो जाएगा CPEC? सिर्फ कंगाल हुई पाकिस्तानी अवाम, 8 साल पहले जो सपने दिखाए वो नहीं हुए पूरे – china pakistan economic corridor will cpec end pakistani people only became poor the dreams shown 8 years ago were not fulfilled job infrastructure
CPEC Impact: चीन और पाकिस्तान के बीच 2015 में CPEC प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। तब पाकिस्तानी अवाम को सपने दिखाए गए थे कि इस प्रोजेक्ट से देश की गरीबी खत्म हो जाएगी और पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को आठ साल हो गए हैं और स्थिति सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ती जा रही है।