Australia Submarines: चीन का काल बनेंगी अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियां, 5 वर्जीनिया अटैक सबमरीन खरीदेगा ऑस्‍ट्रेलिया, टेंशन में ड्रैगन – australia to buy virginia class nuclear submarines from us and uk part of aukus pact amid china threat

मेलबर्न/वॉशिंगटन: प्रशांत महासागर से लेकर हिंद महासागर तक चीन की बढ़ती दादागिरी से निपटने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया अमेरिका से 5 परमाणु पनडुब्बियां खरीदने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये परमाणु पनडुब्बियां वर्जिन‍िया क्‍लास की हैं। परमाणु ऊर्जा से चलने वाली ये किलर पनडुब्बियां साल 2030 तक ऑस्‍ट्रेलिया की नौसेना में शामिल हो जाएंगी। ये परमाणु पनडुब्‍ब‍ियां पिछले दिनों हुए ऑकस डील के तहत खरीदी जा रही हैं। इस पनडुब्‍बी में अमेरिका के साथ साथ ब्रिटेन की तकनीक भी बड़े पैमाने पर इस्‍तेमाल की जाएगी।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑकस डील के तहत कम से कम एक अमेरिकी सबमरीन आने वाले समय में ऑस्‍ट्रेलिया के बंदरगाह पर जाएगी। साल 2030 तक नई श्रेणी की सबमरीन ब्रिटेन के डिजाइन और अमेरिका की तकनीक के आधार पर बनाई जाएगी। भारत की यात्रा पर आए ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बानीज सोमवार को जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करेंगे। इस ऑकस डील पर सितंबर 2021 में सबसे पहले समझौता हुआ था।
Jinping On US : यूक्रेन युद्ध के पीछे एक ‘अदृश्य शक्ति’… जिनपिंग बोले- चीन की तरक्की रोक रहा अमेरिका, अब रूस का खुलकर साथ देगा बीजिंग?

ब्रिटेन के डिजाइन पर आधार‍ित होंगी पनडुब्बियां

ऑकस डील का उद्देश्‍य चीन की बढ़ती ताकत और क्षेत्र में आक्रामकता पर लगाम लगाना था। इस डील के बाद चीन और ऑकस देशों के बीच तनाव काफी गहरा गया था। चीन इस पूरे सैन्‍य डील को खुद को घेरने की साजिश के रूप में देख रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिका साल 2027 तक अपनी कुछ सबमरीन को पश्चिमी ऑस्‍ट्रेलिया में तैनात करेगा। इसके बाद साल 2030 की शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलिया 3 वर्जीनिया क्‍लास की सबमरीन को खरीदेगा और उसके पास दो और पनडुब्बियों को खरीदने का विकल्‍प होगा।

ऑस्‍ट्रेलिया के पास अभी 6 परंपरागत कोलिन्‍स क्‍लास की सबमरीन है जो अभी साल 2036 तक सेवा में रहेगी। ऑस्‍ट्रेलिया चीन की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए परमाणु पनडुब्बियों पर दांव लगा रहा है जो बहुत लंबे समय तक समुद्र के अंदर छिपी रहती हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी किलर मिसाइलों से जोरदार हमला कर सकती हैं। इन पनडुब्बियों को पकड़ पाना आसान नहीं होता है। ये पनडुब्बियां कहां बनेंगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। वहीं गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि ये ऑस्‍ट्रेलियाई पनडुब्बियां ब्रिटेन के डिजाइन पर आधार‍ित होंगी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in