रूस ने भारत के साथ नए मुख्य युद्धक टैंक के विकास की इच्छा जताई है। बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 एक्सपो के दौरान रूसी सरकार के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि रूस और भारत भविष्य के टैंक के विकास पर साथ काम करना चाहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए रूस भारत को टी-14 आर्मटा टैंक की टेक्नोलॉजी भी देगा।