वॉशिंगटन: आज अमेरिका में जनता अपने 46वें राष्ट्रपति के लिए वोट डाल रही है। सबकी नजरें दो दशक बाद एतिहासिक हुए इन चुनावों पर टिकी हैं। इस बार रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट जो बाइडेन के साथ है। बाइडेन के पास बतौर सीनेट राजनीति का अच्छा-खासा अनुभव है। इसके अलावा वह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 8 साल के कार्यकाल में दो बार उप-राष्ट्रपति भी रहे हैं। अर्ली वोटिंग के दौरान हुए हर सर्वे में बाइडेन लीड कर रहे हैं। ऐसे में अगर सर्वे सच साबित हुए तो फिर डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथों में देश की सत्ता होगी और बाइडेन अगले राष्ट्रपति होंगे। जानिए कौन हैं अमेरिका के अगले संभावित राष्ट्रपति जो बाइडेन।
सबसे कम उम्र के सीनेटर तो सबसे बूढ़े राष्ट्रपति!
77 साल के जो बाइडेन का जन्म 20 नवंबर 1942 को अमेरिका के पेंसिलवेनिया में हुआ था। वह अमेरिका के 47वें उप-राष्ट्रपति रहे हैं। साल 2009 से लेकर 2017 तक उन्होंने ओबामा प्रशासन में उप-राष्ट्रपति का पद संभाला है। इससे पहले वह डेलावेयर से सन् 1973 से 2009 तक अमेरिका के सीनेटर रहे हैं। सन् 1970 में जब बाइडेन न्यू कैसेल काउंटी से काउंसिलर चुने गए तो वह उनकी उम्र बस 28 साल थी। वह सन् 1972 में देश के इतिहास में सबसे कम उम्र के छठें सीनेटर बने थे। लेकिन अब वह देश के सबसे बूढ़े राष्ट्रपति हो सकते हैं।
नहीं पूरा हो सका फौजी बनने का सपना
जो बाइडेन ने दो शादियां की हैं और उनकी पहली शादी 27 अगस्त 1966 को नाइला हंटर से हुई थी जो कि उनके साथ ही यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। बाइडेन और नाइला के तीन बच्चों के माता-पिता बने, जोसेफ बाइडेन, रॉबर्ट हंटर बाइडेन और नाओमी क्रिस्टिना बाइडेन। 18 दिसंबर 1972 को एक एक्सीडेंट में बाइडेन की पत्नी नाइला और उनकी एक वर्षीय बेटी नओमी की मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा बाइडेन के बेटे जोसेफ का भी मई 2015 में निधन हो गया। 17 जून 1977 को बाइडेन ने न्यूयॉर्क में टीचर जिल ट्रेसी जैकेब से शादी की। बाइडेन ने सन् 1968 में साइराक्यूज यूनिवर्सिटी कॉलेज से लॉ की डिग्री ली। इसके बाद सन् 1969 में उन्होंने डेलावेयर बार में दाखिल लिया। बाइडेन फौज में जाना चाहते थे लेकिन अस्थमा की वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो सका।
15 मिलियन डॉलर के मालिक
बाइडेन को अक्सर ही ‘मिडिल क्लास जो’ कहते हैं लेकिन बाइडेन एक मिलेनियर हैं। साल 2019 में जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक बाइडेन और उनकी पत्नी के नाम पर 15 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। इसी वर्ष फोर्ब्स ने लिखा था कि बाइडेन के पास डेलावेयर में दो घर हैं जिनकी कीमत 4 मिलियन डॉलर हैं। कैश और दूसरे निवेश मिलाकर उनके पास 4 मिलियन डॉलर या इससे कुछ ज्यादा की संपत्ति है। वहीं सरकारी पेंशन के तौर पर उनके पास करीब 1 मिलियन डॉलर है। बाइडेन ने बतौर प्रोफेसर 540,000 मिलियन डॉलर कमाए हैं। वह यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के पेंन बाइडेन सेंटर फॉर डिप्लोमैसी एंड ग्लोबल इंगेजमेंट के साथ जुड़े हैं। जिल बाइडेन के नाम पर बतौर वक्ता 700,000 अमेरिकी डॉलर की रकम है। जो बाइडेन भी अपनी स्पीच का 100,000 लाख डॉलर चार्ज करते हैं। उनके सिर पर किराए की एक प्रॉपर्टी का 150,000 डॉलर का लोन है। सितंबर 2020 में बाइडेन ने जो टैक्स रिटर्न जारी किया था इसके मुताबिक जो बाइडेन और उनकी पत्नी ने 346,000 डॉलर का टैक्सर अदा किया था। यह टैकस करीब 985,000 डॉलर की आय पर था।