Pakistan Financial Crisis: महाकंगाल हुआ जिन्ना का देश, पाकिस्तान के पास सिर्फ तीन हफ्ते के आयात का बचा विदेशी मुद्रा भंडार – pakistan financial crisis foreign exchange reserves reached the bottom dollar left for only 3 weeks of import

Pakistan Economic Crisis: स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने जानकारी दी है कि उनका विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिरते हुए 3.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। फरवरी 2014 के बाद पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर IMF की डील नहीं हुई तो पाकिस्तान दिवालिया हो जाएगा।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in