Doomsday Clock: तबाही के और करीब पहुंची दुनिया, डूम्सडे क्लॉक में 10 सेकेंड कम हुआ, भविष्यवाणी जान लीजिए – doomsday clock 2023 closer than ever world is 90 seconds to midnight before disaster

वैज्ञानिकों ने तबाही का प्रतीक मानी जाने वाली घड़ी डूम्सडे क्लॉक में 10 सेकेंड का समय कम किया है। अब तबाही और आधी रात में सिर्फ 90 सेकेंड का फासला बचा है। पिछले तीन साल से यह घड़ी 100 सेकेंड पर रुकी हुई थी। इस समय को कम करने के पीछे रूस-यूक्रेन युद्ध, कोविड महामारी और जैविक हथियार को कारण बताया गया है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in