mike pompeo book, सुषमा अहम नहीं थीं लेकिन जयशंकर से फौरन दोस्ती हो गई… माइक पोम्पियो ने जमकर की तारीफ – sushma swaraj was not important but immediately became friends with s jaishankar, mike pompeo praised indian foreign minister

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनकी जयशंकर के साथ पहली मुलाकात में ही अच्छे मित्रवत संबंध बन गए थे। पोम्पियो डोनाल्ड ट्रंप सरकार में अमेरिका के विदेश मंत्री थे। वह अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ भी रह चुके हैं।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in