pakistan electricity crisis, Pakistan Power Breakdown: पाकिस्‍तान के कई इलाकों में अब भी बिजली गुल, वादा नहीं निभा सके शहबाज शरीफ के मंत्री – pakistan power breakdown news today electricity restoration under way says shehbaz sharif govt

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान का बिजली संकट करीब 24 घंटे बाद भी खत्‍म नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने सोमवार रात 10 बजे की डेडलाइन दी थी। इसके बावजूद, पड़ोसी मुल्‍क के कई हिस्‍से अब भी रातभर अंधेरे में रहे। शरीफ सरकार ने बिजली गुल होने की जांच के आदेश दिए हैं। पाकिस्‍तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्‍तगीर ने कहा कि बिजली ‘वोस्‍टेज सर्ज’ के चलते गुल हुई। पिछले तीन महीनों में दूसरी बार पाकिस्‍तान की ग्रिड फेल हुई है। जियो टीवी लिखता है कि पाकिस्‍तान के लोगों को रोज-रोज ब्‍लैकआउट्स की आदत हो चुकी है। आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने बिजली संकट नई चुनौती के रूप में आया। इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे लगभग सभी बड़े शहर सोमवार तड़के से ही अंधेरे में डूब गए। इससे पानी का भी संकट पैदा हुआ। लोगों के मोबाइल फोन चार्ज न होने से ऑफ हो गए। मंगलवार सुबह तक बिजली बहाली का काम जारी था।

पाकिस्तान पहले से बिजली की किल्लत और लंबी कटौती का सामना कर रहा है। सरकार बिजली बचाने के लिए बाजारों को 8 बजे ही बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है। आर्थिक संकट में डूबे पाकिस्तान में पहले आटा, फिर गैस और पेट्रोल का संकट आया था। इसके बाद अब बिजली ने रुलाया है।

झूठा साबित हुआ खुर्रम दस्‍तगीर का वादा
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि नैशनल ग्रिड के सुबह 7:34 बडे डाउन होने से यह समस्या आई। इससे पूरा पावर सिस्टम फेल हो गया। ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने सोमवार को कहा कि मरम्मत का काम चल रहा है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि 12 घंटों में बिजली पूरी तरह बहाल कर दी जाएगी। हालां‍कि, पाकिस्‍तानी मीडिया की रिपोर्ट्स कुछ और बताती हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पूरे पाकिस्तान में 117 पावर ग्रिड बिना बिजली के हैं। पाकिस्तान में चार महीने में यह दूसरी बार है, जब पूरे देश का पावर ग्रिड इस तरह से ठप हुआ है। पिछले साल अक्टूबर में बड़ा पावर कट हुआ था। तब कराची, लाहौर जैसे शहरों में करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही थी।

मंत्री ने कहा, रात में बंद कर देते हैं प्लांट
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि चूंकि सर्दियों में बिजली की मांग कम हो जाती है। ऐसे में आर्थिक उपाय के रूप में हम रात में पावर जेनरेशन यूनिट को अस्थायी रूप से बंद कर देते हैं। सोमवार सुबह जब सिस्टम चालू किया तो देश के दक्षिण में दादू और जमशोरो के बीच वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आया, जिससे ग्रिड पर असर पड़ा।

OPINION: TTP और तालिबान दोनों नाराज, इकॉनमी भी दुर्गति का शिकार… फिर भी पाकिस्‍तान को क्यों डूबने नहीं देगा US

सोशल मीडिया पर हुक्मरानों को कोसा
पाकिस्तान में बत्ती गुल होने की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हुई और खूब मीम बने। पाकिस्तानियों ने अपने हुक्मरानों को कोसा। इस दौरान #ElectricityShutDown और #poweroutage टॉप ट्रेंड पर रहा। जुनैरा इनाम नाम की यूजर ने लिखा, ‘बॉर्डर को सेफ करने से क्या फायदा, जब देश अंदर ही अंदर खोखला हो रहा है। हमें अब अपनी प्राथमिकताओं पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है!’ मशहूर RJ अनुषे अशरफ ने तंज कसा, आम इंसान की पहुंच से गैस तो दूर हो ही गई है और अब बत्ती गुल की समस्या। शिक्षा व्यवस्था पहले से लचर है, बुनियादी ढांचे की बात करना ही बेमानी है। पाकिस्तान कुछ गिने चुने लोगों के लिए एक बिजनेस सरीखा हो गया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in