कोविड के दौरान हिरासत में रखे गए लोगों को रिहा करेगा चीन, जब्त संपत्तियों को भी छोड़ने के आदेश – china to release people detained during zero covid policy, orders to release confiscated properties as well

चीन ने कोरोना महामारी के दौरान हिरासत में रखे गए लोगों को रिहा करने का आदेश जारी किया है। यह फैसला तीन साल पुरानी जीरो कोविड नीति को खत्म करने की योजना से एक दिन पहले दिया गया है। चीन में पिछले महीने जीरो कोविड नीति में ढील दी गई थी। इस कारण पूरा देश संक्रमण की नई लहर से जूझ रहा है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in