मगधा यादव समाज खंड अ झाखरपारा का चुनाव /मनोनयन किया गया सफतापूर्वक
देवभोग: मगधा यादव समाज देवभोग ब्लाक के खंड अ झाखरपारा के अध्यक्ष का चुनाव मनोनयन किया गया। सर्व प्रथम अपने इष्ट देवता श्री कृष्ण भगवान् की पूजा अर्चना करते हुए , जय श्री कृष्णा राधे राधे, जय यादव ,जय माधव का नारा लगाते हुए पूजा कार्यक्रम समापन किया और चुनाव मनोनयन प्रकिया को आगे बढ़ाते हुए मगधा यादव समाज के अध्यक्ष नव निर्वाचित मनोनयन श्री गुलाब सिंह यादव को किया गया।
उपाध्यक्ष श्री भुजबल कटा, मुख्य सचिव श्री झंसकेतन यादव, कोषाध्यक्ष श्री जदुराम यादव, प्रवक्ता पुरन यादव, मीडिया प्रभारी नरेंद्र यादव, सहसचिव दुर्योधन यादव, रविशंकर बाग, सलाहकार कैलाश यादव, संरक्षक गौरीशंकर यादव, दुरमु यादव, बलिराम यादव, कुमरमणी यादव,को मनोनीत किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी एवं मगधा यादव समाज चारगढ़ अध्यक्ष श्री केनुराम यादव , संपादक श्री हलधर यादव, सह संपादक श्री जयकुमार यादव,जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री कुंजल राम यादव, देवभोग ब्लाक अध्यक्ष श्री सुशील यादव, सचिव पुरषोत्तम यादव, सहसचिव पुरनधर यादव, संरक्षक पदुनाथ यादव, उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, वरिष्ठ समाज सेवी मधुराम यादव, सहित सैकड़ों यादव समाज सेवी की उपस्थिति थी।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन