India Israel Relations: नेतन्याहू के प्रधानमंत्री बनते ही जयशंकर ने घुमाया फोन, जानें इजरायली विदेश मंत्री से क्या हुई बात – jaishankar holds phone calls with newly appointed foreign minister of israel eli cohen
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के नए नवेले विदेश मंत्री एली कोहेन के साथ फोन पर बात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ाने पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी बात की।