अमेरिकी और चीनी लड़ाकू विमानों के एनकाउंटर का वीडियो, आप भी देखें तीसरे विश्व युद्ध की झलक – world war three watch video chinese fighter jet flies within metres of us military plane in south china sea

Priyesh Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 5 Jan 2023, 11:33 pm

Embed

अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दोनों देशों के विमान दक्षिण चीन सागर के ऊपर एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है। इस वीडियो को यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने जारी किया है। इसमें चीनी जे-11 लड़ाकू विमान अमेरिकी RC-135 विमान के काफी नजदीक उड़ान भरता नजर आ रहा है। सामान्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में दो विरोधी देशों के लड़ाकू विमान आम तौर पर काफी दूरी बनाकर चलते हैं। अमेरिकी वायु सेना के अनुसार, उस समय दोनों देशों के विमानों के बीच मात्र 3 मीटर का फासला था। अमेरिका ने कहा कि उसने आपसी टकराव को रोकने के लिए अपने विमान को तुरंत वापस बुला लिया। अमेरिकी वायु सेना ने बताया कि यह घटना 21 दिसंबर की है। बयान में कहा गया है कि अमेरिका उम्‍मीद करता है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अंतरराष्‍ट्रीय एयरस्‍पेस को सुरक्षा के साथ प्रयोग किया जाएगा और इसका प्रयोग अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों के मुताबिक ही होगा।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in